पत्रकारों के लिए ऑल इंडिया रेडियो-AIR में नौकरी करने का बहुत ही अच्छा अवसर सामने आया है। ऑल इंडिया रेडियो ने हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं के लिए नौकरी का विज्ञापन दिया है । यहां पर न्यूज एडिटर (हिंदी-अंग्रेजी), न्यूज रीडर (अंग्रेजी), न्यूज रीडर कम ट्रांसलेटर (हिंदी) और वेब एडिटर के पदों के लिए वैकेंसी है।
चयन की प्रक्रिया
यह तमाम पद दिल्ली के लिए हैं और कैजुअल आधार पर ही भरे जाने हैं। आवेदन भेजने की अंतिम तारीख 09 अगस्त, 2019 रखी गई है। तो अगर आप भी रेडियो से जुड़ना चाहते हैं तो तुरंत आवेदन कीजिए। इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के बाद ही किया जाएगा।
कहां भेजे आवेदन
पूर्ण रूप से भरे गए आवेदन पत्र निर्धारित तिथि यानि 9 अगस्त से पहले वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, समाचार सेवा प्रभाग, आकाशवाणी, नवप्रसारण भवन, संसद मार्ग, नई दिल्ली-110001 के पते पर पहुंच जाने चाहिए।
शैक्षणिक योग्यता
न्यूज एडिटर (हिंदी-अंग्रेजी) के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक के साथ ही मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से पत्रकारिता में डिग्री अथवा एक वर्ष का पीजी डिप्लोमा अथवा रिपोर्टंग/प्रिंट/इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में एडिटिंग का पांच वर्ष का अनुभव होना चाहिए। इसके साथ ही भाषा पर अच्छी पकड़ होने का साथ ही कंप्यूटर पर काम करना आना चाहिए।
वहीं, न्यूज रीडर (अंग्रेजी) और न्यूज रीडर कम ट्रांसलेटर (हिंदी) पद के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक के साथ ही भाषा में दक्षता होनी चाहिए और प्रसारण के अनुकूल आवाज होनी चाहिए। रेडियो में पत्रकारिता का अनुभव होने के साथ ही कंप्यूटर पर काम करना आना चाहिए।
वेब संपादक पद के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक के साथ ही मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से पत्रकारिता में डिग्री अथवा एक वर्ष का पीजी डिप्लोमा अथवा रिपोर्टंग/प्रिंट/इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में एडिटिंग का पांच वर्ष का अनुभव होना चाहिए। इसके अलावा कंप्यूटर पर काम करना आना चाहिए।
नियम व अन्य शर्तों की विस्तृत जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं –
हिन्दी लिंक – https://storage.googleapis.com/media-news/files/15-07-2019-air1.pdf
अंग्रेजी लिंक – https://storage.googleapis.com/media-news/files/15-07-2019-air2.pdf