इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में नौकरी का मौका – 230 पदों के लिए निकली वैकेंसी

ट्रेड और टेक्निशियन अपरेंटिस पदों के लिए कैंडीडेट्स 8 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए कुल 230 वैकेंसी हैं, जिसमें से 150 Technical Apprentice और 80 Trade Apprentice के लिए हैं.

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड यानि IOCL उत्तरी क्षेत्र ने ट्रेड और टेक्निशियन अपरेंटिस पदों के लिए रिक्रूटमेंट नोटिफिेकेशन जारी किया है. IOCL रिक्रूटमेंट के लिए रजिसट्रेशन प्रोसेस शुरू हो गया है. इच्छुक और योग्य कैंडीडेट्स को अप्लाई करने के लिए IOCL की ऑफिशियल वेबसाइट iocl.com पर जाना होगा.

ट्रेड और टेक्निशियन अपरेंटिस पदों के लिए कैंडीडेट्स 8 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए कुल 230 वैकेंसी हैं, जिसमें से 150 Technical Apprentice और 80 Trade Apprentice के लिए हैं.

इन तमाम वैंकेसी के लिए अप्लाई करने वाले कैंडीडेट्स की उम्र 18 से 24 साल के बीच होनी चाहिए . सरकारी नियमों के अनुसार उम्र में छूट भी दी जाएगी .

दोनों पदों के लिए एजुकेशन क्वालीफिकेशन

टेक्निशियन अपरेंटिस के लिए अप्लाई करने वाले कैंडीडेट्स के पास Mechanical/ Electrical/ Instrumentation/ Civil/ Electrical और Electronics में 50% नंबरों के साथ तीन साल का रेगुलर, फुल टाइम डिप्लोमा होना चाहिए. SC/ ST कैंडीडेट्स को नंबरों में 5% की छूट है.

ट्रेड अपरेंटिस पद के लिए अप्लाई करने वाले कैंडीडेट्स किसी भी discipline में रेगुलर, फुल टाइम ग्रेजुएट हो. इसमें भी कैंडीडेट्स के कम से कम 50% नंबर हो. SC/ ST कैंडीडेट्स को नंबरों में 5% की छूट है.

अप्लाई की उम्र

दोनों पदों के लिए अप्लाई करने वाले कैंडीडेट्स की उम्र 18 से 24 साल होनी चाहिए . हालांकि उम्र में छूट सरकारी नियमों के मुताबिक दिया जाएगा.

इस नौकरी के लिए ऐसे करें अप्लाई

– इंडियन ऑयल कोर्पोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट iocl.com पर जाएं.

-करियर टैब पर क्लिक करें.

-IOCL recruitment 2019 Northern Region पर क्लिक कर, मांगी गई डिटेल एंटर करें.

इसे भी पढ़ें :  UPSC की तैयारी करने वालों के लिए IRS अंजनी कुमार पांडेय की सलाह

-पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करें.

-सबमिट बटन पर क्लिक करें.

इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी ज़रूरत

-डेट ऑफ बर्थ प्रूफ

-Matriculation सर्टिफिकेट और स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट

-ITI डिप्लोमा का सर्टिफिकेट

-रिजर्व कैटेगिरी से हैं तो कास्ट सर्टिफिकेट

-काले पैन से स्कैन किए साइन

 

पूरी जानकारी के लिए आधिकारिक पेज पर जरूर जाए . ध्यान रहे इस पर अन्य कई नौकरियों के डिटेल भी आपको मिल सकते हैं . इसलिए इसे ध्यान से पढ़े और बैक करके अन्य नोटिफिकेशन को भी ध्यान से जरूर पढ़े. —https://www.iocl.com/download/Apprentice-Advt-2019.pdf