मिशन हरियाणा के पहले दिन जे पी नड्डा 27 जुलाई को दोपहर 12 बजे अनाज मंडी, रोहतक में प्रांत स्तरीय शक्ति केंद्र प्रमुखों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे. शाम चार बजे वे तिलयार कन्वेशन सेंटर, रोहतक में जिलाध्यक्षों, जिला प्रभारियों, प्रदेश पदाधिकारियों, मोर्चा अध्यक्षों, प्रकोष्ठ एवं विभागों के प्रदेश संयोजकों, बोर्ड/निगमों के चेयरमैन एवं सदस्यता प्रमुखों के बैठक को संबोधित करेंगे। इसके बाद साढ़े पांच बजे वे इसी स्थान पर प्रदेश भाजपा विधायकों एवं सांसदों के बैठक को संबोधित करेंगे .
नड्डा कल सुबह दिल्ली से सड़क मार्ग से रोहतक पहुंचेंगे जहां रास्ते में कई जगहों पर कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा .
28 जुलाई 2019 को कार्यकारी अध्यक्ष रोहतक में सुबह 10 बजे जैन स्नातक गली, जनता कॉलोनी में आयोजित स्वच्छता पर्व में भाग लेंगे और रोहतक के मयूर पार्क में वृक्षारोपण करेंगे. इसके पश्चात् वे रोहतक के वार्ड नंबर 15 स्थित बूथ संख्या 146 में बूथ सदस्यता कार्यक्रम में शामिल होंगे .
28 जुलाई को ही दोपहर 11 बजे नड्डा विश्वकर्मा स्कूल, काठ मंडी बूथ पर कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुनेंगे. इसके बाद दोपहर 01:30 बजे वे तिलयार कन्वेंशन सेंटर में मीडिया और सोशल मीडिया वालंटियर्स की बैठक को संबोधित करेंगे .
रविवार, 28 जुलाई को ही दोपहर 03:30 बजे कार्यकारी अध्यक्ष तिलयार कन्वेंशन सेंटर, रोहतक में मीडिया से बातचीत करेंगे . हरियाणा में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नड्डा के दौरे को काफी अहम माना जा रहा है .