पहले ही प्रयास में जौनपुर की अफिफा बन गई जज

पब्लिक सर्विस कमीशन इलाहाबाद द्वारा आयोजित यूपी जुडिशियल सर्विस (जज जूनियर डिविजन) 2018 के परिणाम में जौनपुर की अफिफा को पहले ही प्रयास में कामयाबी मिल गई है .

अफिफा की बेसिक शिक्षा लाइन बाजार स्थित फ्रेजर इंग्लिश मीडियम स्कूल में हुई . उन्होने हाई स्कूल रिजवी लर्नस से पास की . इंटर और बीए ,एलएलबी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से की और उसके बाद से ही जुट गई जज बनने की तैयारी में .

मोहल्ला कटघरा सदर जौनपुर की अफिफा , डाक्टर इरफान अहमद की बेटी है . उनकी इस कामयाबी से कटघरा सहित पूरे शहर में खुशियों की लहर दौड़ गई . लोग पहले ही प्रयास में मिली कामयाबी को सराह रहे हैं .

अफिफा , अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता रोशन जहां एवं दादी कमसुन निशा और अपने पिता डॉक्टर इरफान को दे रही हैं . अफीफा के चाचा मुर्तजा अहमद एवं अनवर तथा नाते रिश्तेदारों के साथ-साथ मोहल्ला वासियों ने भी एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशियों का इजहार किया .

इसे भी पढ़ें :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के बेटे अनुज से मुलाकात कर ली स्वास्थ्य की जानकारी