कपिल शर्मा की दिल्ली मेट्रो वाली फोटो हो रही है वायरल

कपिल शर्मा की दिल्ली मेट्रो वाली फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस फोटो में कपिल अपनी ऑनस्क्रीन पत्नी के साथ दिल्ली मेट्रो में सफर करते नजर आ रहे हैं . खास बात यह है कि कपिल इस भयंकर सर्दी में लोगों को भी दिल्ली मेट्रो से ही सफर करने की सलाह दे रहे हैं.

हंसने –हंसाने में माहिर कपिल शर्मा की दिल्ली मेट्रो की फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है . लोग कपिल और उनकी ऑनस्क्रीन पत्नी की फोटो पर मजेदार सलाह भी दे रहे हैं. दरअसल , ये तस्वीरें कपिल शर्मा के दिल्ली मेट्रो में सफर करने के दौरान की है जब उन्हे एक इवेंट में पहुंचने के लिए अपनी टीम के साथ मेट्रो से सफर करना पड़ा.

देश की राजधानी दिल्ली आजकल धरना-प्रदर्शन और सर्दी के सितम को लेकर काफी चर्चा में है. हालांकि भयंकर ट्रैफिक जाम के कारण भी दिल्ली अक्सर चर्चा में रहा करती है. एक बार फिर से इसी वजह से दिल्ली चर्चा में है और इस बार माध्यम बने है कॉमेडी किग कपिल शर्मा.

 

इस भयंकर सर्दी में जाम से बचते हुए इवेंट में पहुंचने के लिए कपिल शर्मा अपनी टीम के साथ दिल्ली मेट्रो में सवार हो गए और बाद में लोगों को दिलचस्प सलाह देते हुए सफऱ की फोटो भी शेयर की. उनकी ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.

दिल्ली मैट्रो की ये तस्वीरें खुद कपिल शर्मा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की हैं. जिसमें वह अपनी टीम और सुमोना चक्रवर्ती के साथ दिल्ली मेट्रो में खड़े हैं. कपिल शर्मा ने सुमोना चक्रवर्ती के साथ अपनी इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में दिल्ली के ट्रैफिक और सर्दी का जिक्र किया . कपिल ने कैप्शन में लिखा , ‘अब ट्रैफिक में फंसने की और जरूरत नहीं है, दिल्ली मेट्रो लें… दिल्ली की सर्दी.’ कपिल की इस मजेदार सलाह पर उनके प्रशंसक भी मजेदार कमेंट कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें :  दंगल गर्ल जायरा वसीम की कहानी अनुरंजन झा की जुबानी

 

वैसे आजकल दुनिया को हंसाने वाले कपिल शर्मा खुद भी बहुत खुश है और हो भी क्यों न …हाल ही में वह एक बेटी के पिता बने हैं और साथ ही सालों बाद सुनील ग्रोवर के साथ उनके रिश्ते फिर से सुधरते नजर आ रहे हैं. लंबे समय बाद सोहेल खान की बर्थडे पार्टी पर सलमान खान के साथ दोनों कॉमेडियन एक ही फ्रेम में नजर आए थे.