Zee Media के WION चैनल से इस्तीफा देकर अब इस संस्थान के साथ जुड़े वरिष्ठ पत्रकार कार्तिकेय शर्मा

वरिष्ठ पत्रकार कार्तिकेय शर्मा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि कार्तिकेय ने जी मीडिया ग्रुप के इंटरनेशनल न्यूज चैनल वियॉन के साथ अपने सफर को समाप्त कर दिया है। उन्होने वियॉन के पॉलिटिकल एडिटर के अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

कार्तिकेय शर्मा अब न्यूज एजेंसी आईएएनएस- IANS के साथ जुड़ गए हैं। IANS ने उन्हें अपना मैनैजिंग एडिटर बनाया है।

आपको बता दें कि कार्तिकेय पिछले 4 सालों से विऑन के साथ जुड़े हुए थे। इससे पहले वे News X में एक्जिक्यूटिव एडिटर और इंडिया टुडे में पॉलिटिकल एडिटर के तौर पर काम कर चुके हैं। इसके अलावा पिछले दो दशकों के अपने पत्रकारिता सफर में कार्तिकेय एनडीटीवी, द वीक और द एशियन एज के साथ भी काम कर चुके हैं।

इसे भी पढ़ें :  दिल्ली में AAP के उम्मीदवार - लोकसभा चुनाव हार चुके दिलीप पांडे , आतिशी और चड्ढा पर भी लगाया दांव