KBC यानी ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का खेला फिर से शुरू होने जा रहा है। इसके लिए आपको याद रखना होगा 29 अप्रैल की तारीख को। जी हां, इस बार केबीसी में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन अर्थात पंजीकरण की प्रक्रिया की शुरूआत 29 अप्रैल को रात 9 बजे से शुरू होने जा रही है।
अमिताभ बच्चन इस लोकप्रिय गेम रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की पिछले 14 वर्षों से लगातार मेजबानी कर रहे हैं और 15 वीं बार भी वे ही इस खेल की मेजबानी करने जा रहे हैं। अमिताभ बच्चन एक बार फिर से इस शो के नये सीजन को लेकर छोटे पर्दे पर आने के लिए तैयार हैं। ‘कौन बनेगा करोड़पति’ 15 के निर्माताओं ने शो को लेकर एक नया प्रोमो जारी कर, नए सीजन के लिए पंजीकरण की तारीख की घोषणा कर दी है। 15 वें सीजन के लिए रजिस्ट्रेशन 29 अप्रैल को रात 9 बजे से शुरू होगा।
Hotseat tak ulool-julool haathkande apnakar nahin, balki registration ke zariye hi pahunch sakte hain!
29th April raat 9 baje se shuru ho rahe hain KBC ke registrations. 🤩 #KBC15#KaunBanegaCrorepati #KBCRegistrationsFrom29thApril9pm @SrBachchan pic.twitter.com/djDOSeE3gz
— sonytv (@SonyTV) April 18, 2023
‘कौन बनेगा करोड़पति’ के निर्माताओं ने एक नया प्रोमो जारी किया है जिसमें बिग बी को होस्ट की सीट पर बैठे देखा जा सकता है जबकि एक महिला हॉट सीट तक पहुंचने का रास्ता खोजने के लिए नक्शे को देखती है। एक टनल को पार करने के बाद वह महिला हॉट सीट पर पहुंच ही जाती हैं। वह बिग बी से खेल खेलने के लिए कहती हैं, जिस पर वह जवाब देते नजर आते हैं कि हॉट सीट पर पहुंचने के लिए उलूल-जुलूल हाथकंडे मत अपनाये। बिग बी ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में शामिल होने के लिए आगे दर्शकों से फोन उठाने के लिए कहते हैं क्योंकि 29 अप्रैल को रात 9 बजे से इसी तरह से पंजीकरण शुरू होने वाला है।
‘कौन बनेगा करोड़पति’ 15 का हिस्सा बनने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन के दौरान पूछे जाने वाले सवालों के जवाब देने होंगे। अमिताभ बच्चन 29 अप्रैल को सोनी टीवी पर रात 9 बजे रजिस्ट्रेशन के लिए पहला सवाल पूछेंगे। इसके बाद वे हर रात एक नया सवाल पेश करेंगे। सही उत्तर देने वाले लोगों से ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की टीम संपर्क करेगी और बाद में उन्हें उनके सामान्य ज्ञान के आधार पर शॉर्टलिस्ट कर केबीसी में शामिल होने का मौका दिया । Sonyliv ऐप के माध्यम से भी पंजीकरण होगा।