अब केजरीवाल की दिल्ली को पानी सौगात

फ्री बिजली के बाद अब दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने दिल्ली को पानी सौगात देने का ऐलान कर दिया है . केजरीवाल के इस ऐलान के मुताबिक दिल्लीवासियों को बकाया पानी का बिल नहीं देना पड़ेगा.

अरविंद केजरीवाल सरकार ने अब पानी के फ्रंट पर दिल्ली के लोगों को राहत देने का बड़ा ऐलान किया है . मुख्यमंत्री केजरीवाल ने घोषणा की है कि दिल्लीवासियों को बकाया पानी का बिल नहीं देना पड़ेगा .  दिल्ली सरकार ने पानी बिल से एरियर हटा दिया गया है . सीएम केजरीवाल के मुताबिक , इससे दिल्ली सरकार को 600 करोड़ रुपए की आमदनी भी होगी .

दिल्ली के जिन लोगों के घर में भी फंक्शनल मीटर हैं उन सभी को इस योजना का लाभ मिलेगा . एरियर फ्री करने के पीछे की वजह बताते हुए केजरीवाल ने कहा कि कई लोगों को महीनों तक बिल नहीं मिलता है . बिना रीडिंग के बिल आने की समस्या भी सामने आई है . इसलिए दिल्ली सरकार ने बिलिंग का नया सिस्टम शुरू कर दिया है.

इस योजना में A और B कैटिगरी का 25 फीसदी बिल माफ होगा. C कैटिगिरी का 50 फीसदी बिल माफ होगा . वहीं E,F,G,H कैटिगरी के लोगों के 100 फीसदी बिल माफ होंगे. इन सबके 31 मार्च तक के बिल माफ कर दिए जाएंगे .

केजरीवाल के मुताबिक पहले टैब से मीटर रीडिंग ली जाती है . इसमें लोकेशन पर जाकर ही रीडिंग लेनी होती है . नई तकनीक से कई पुराने बिल सामने आने लगे हैं. इसलिए आज हम एरियर को मुक्त करने की घोषणा कर रहे हैं. जिन उपभोक्ताओं ने 30 नवंबर से पहले मीटर लगवाएं हैं उन्हें ही इस स्कीम का लाभ मिलेगा.

आपको बता दें कि जिन उपभोक्ताओं के घर में फंक्शनल मीटर हैं उन सभी की लेट फीस भी माफ कर दी जाएगी .

इसे भी पढ़ें :  खुल गए केदारनाथ धाम के कपाट- जानिए किसके नाम से हुई पहली पूजा और कैसे किया गया लॉकडाउन के नियमों का पालन