16 फरवरी को तीसरी बार रामलीला मैदान में शपथ लेंगे अरविंद केजरीवाल

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बंपर जीत हासिल करने के बाद दिल्ली के मुखिया अरविंद केजरीवाल 16 फरवरी को दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। मनीष सिसोदिया ने पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि रामलीला मैदान के शपथ ग्रहण समारोह के कार्यक्रम में केजरीवाल के साथ सभी मंत्री भी शपथ लेंगे। सिसोदिया निवर्तमान सरकार में उपमुख्यमंत्री हैं। बताया जा रहा है कि पार्टी रविवार को विशाल कार्यक्रम के लिए बड़े पैमाने पर लोगों को आमंत्रित करने की योजना बना रही है। सभी नवनिर्वाचित विधायकों को अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र से बड़े पैमाने पर लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा गया है।

केजरीवाल स्टाइल ऑफ पॉलिटिक्स विश्लेषण By Santosh Pathak —

पार्टी के आधिकारिक सोशल मीडिया एकाउंट पर भी लोगों से रामलीला मैदान आने की अपील की गई है। शपथ ग्रहण कार्यक्रम सुबह 10 बजे शुरू होगा। इसके लिए दिल्ली के लोगों से बड़ी संख्या में रामलीला मैदान में आने की अपील की गई है। शपथ ग्रहण समारोह के स्थल के तौर पर रामलीला मैदान के चुने जाने का काफी महत्व है क्योंकि यही वो मैदान है जहां से अन्ना हजारे के साथ केजरीवाल ने भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन को चलाया था,जो आखिरकार उनके राजनीतिक करियर के आगाज का शुरुआती मंच बना। केजरीवाल इससे पहले इसी स्थान पर दो बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं।

कौन-कौन बनेगा केजरीवाल सरकार में मंत्री ?

अरविंद केजरीवाल के साथ मंत्री के तौर पर कौन-कौन शपथ लेगा , इसको लेकर फिलहाल पार्टी कुछ भी कहने से बच रही है लेकिन सूत्रों की माने तो केजरीवाल फिलहाल अपने मंत्रिमंडल में कोई बदलाव करने के पक्ष में नहीं है। दरअसल , यह सवाल इसलिए खड़ा हो रहा है क्योंकि अब तक पार्टी संगठन को मजबूत बनाने वाले केजरीवाल के कई पुराने साथी इस बार विधायक बन कर आए है और मंत्री पद के प्रबल दावेदार बताए जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें :  लखनऊ में हरिशंकरी का रोपण कर वृक्षारोपण महाकुंभ की शुरुआत करेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ

दरअसल , दिल्ली के केंद्रशासित प्रदेश होने की वजह से आम आदमी पार्टी द्वारा सरकार बनाने का दावा करने के बाद उपराज्यपाल अनिल बैजल केंद्रीय गृह मंत्रालय के माध्यम से राष्ट्रपति को इसकी सूचना देंगे। इसके बाद राष्ट्रपति विधायक दल के नेता को मुख्यमंत्री के तौर पर नियुक्ति वाली अधिसूचना जारी करेंगे।