कक्षा 9 से 12 के छात्रों के लिए पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने का आज है आखिरी मौका

अगर आपके बच्चें 9वीं से 12 वीं तक के किसी क्लास में पढ़ते हैं तो आपके पास अपने बच्चों को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलवाने का आज आखिरी मौका है. जल्दी कीजिए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जनवरी को परीक्षा पे चर्चा 2.0 के माध्यम से देशभर के स्टूडेंट्स से बात करेंगे. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी कुछ चयनित बच्चों के साथ मुलाकात भी करेंगे. निश्चित तौर पर यह बच्चों के लिए यादगार मौका होगा. अगर आप भी अपने बच्चों की मुलाकात पीएम मोदी से करवाना चाहते हैं तो आज आपके लिए आखिरी मौका है.

20 जनवरी को ‘परीक्षा पे चर्चा 2.0’ कार्यक्रम के जरिए पीएम मोदी हाईस्कूल से लेकर कॉलेज जाने वाले स्टूडेंट्स से बातचीत करेंगे. आपको बता दें कि मोदी ने पिछले साल भी बोर्ड परीक्षाओं और एडमिशन प्रक्रिया शुरू होने से पहले इसी तरह छात्रों से बातचीत की थी. लेकिन इस बार खास बात ये है कि स्टूडेंट्स को मोदी से मुलाकात करने का मौका भी मिलेगा.

यह कार्यक्रम तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित होगा और इसका लाइव प्रसारण भी किया जाएगा. इस कार्यक्रम में चयनित छात्रों को प्रधानमंत्री से पढ़ाई से संबंधित प्रश्न पूछने की अनुमति होगी.

इसमें भाग लेने के लिए छात्रों को सरकार की वेबसाइट पर प्रतियोगिता में भाग लेना होगा. छात्रों को कविता , कहानी , शॉर्ट फिल्म , पोस्टर या गानों के जरिए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करना होगा .

सबसे खास बात यह है कि इस प्रतियोगिता में शामिल होने का आज आखिरी मौका है , इसलिए आज ही सरकार की वेबसाइट ( mygov.in ) पर जाकर तुरंत अपने बच्चें का रजिस्ट्रेशन कराइये.

इसे भी पढ़ें :  अयोध्या-राम मंदिर ट्रस्ट ने पीएम मोदी को दिया अयोध्या आने का निमंत्रण