Maharashtra Politics : उद्धव ठाकरे की पार्टी फिर टूटने वाली है,शिंदे के साथ जाएंगे 6 सांसद

महाराष्ट्र की राजनीति से जुड़ी बहुत बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। उद्धव ठाकरे की पार्टी में एक बार फिर से बड़ी टूट होने जा रही है। बताया जा रहा है कि उद्धव ठाकरे की पार्टी के 6 सांसद उनका साथ छोड़ कर एकनाथ शिंदे के साथ जा रहे हैं।

शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा राज्य में चलाए जा रहे ऑपरेशन टाइगर को एक बहुत बड़ी कामयाबी मिलने जा रही है। एक मराठी न्यूज चैनल के मुताबिक, एकनाथ शिंदे ने ऑपरेशन टाइगर को लेकर अपनी तैयारी पूरी कर ली है और जल्द ही लोकसभा में उद्धव ठाकरे गुट के 6 सांसद उनकी पार्टी का दामन थामने जा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में करारी हार मिलने के बाद से ही उद्धव ठाकरे की पार्टी के नेता बेचैन हैं। उनमें से कई लोग अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर चिंतित हैं। इस बीच, एक मराठी चैनल एबीपी माझा ने विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि उद्धव ठाकरे की पार्टी के 6 सांसद शिंदे गुट के संपर्क में हैं। यह दावा भी किया जा रहा है कि शिवसेना ठाकरे गुट के 6 सांसद आगामी संसद सत्र से पहले ही एकनाथ शिंदे गुट वाले शिवसेना में शामिल हो जाएंगे।

सूत्रों के मुताबिक, ऑपरेशन टाइगर पर पिछले कई दिनों से चर्चा चल रही है। लगातार उद्धव ठाकरे की पार्टी के नेता एकनाथ शिंदे का दामन थाम ले रहे थे। लेकिन संसदीय दल को तोड़ने के लिए 6 सांसदों का होना जरूरी था। उद्धव ठाकरे की पार्टी के लोकसभा में 9 सांसद हैं और दलबदल काननू से बचने के लिए इनमें से 6 सांसदों का टूटना जरूरी था। अब बताया जा रहा है कि उद्धव ठाकरे के 6 सांसद पाला बदलने के लिए तैयार हो गए हैं।

Maharashtra Politics : Uddhav Thackeray’s party is broken again, 6 MPs will go with Shinde

पॉजिटिव खबर को मिली जानकारी के मुताबिक, भाजपा भी इस पूरे मामले पर एकनाथ शिंदे के साथ सहयोग कर रही है और पाला बदल कर आने वाले इन सांसदों के नेता को केंद्र में मंत्री भी बनाया जा सकता है। वहीं राज्य में भी गठबंधन सरकार होने का फायदा उठाते हुए इन सांसदों को कई अन्य तरीकों से भी उपकृत किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें :  उत्तराखंड- 2 से ज्यादा हुए बच्चे तो लड़ नहीं पाओगे चुनाव