महाशिवरात्रि : पीएम मोदी,अमित शाह ने दी बधाई-योगी आदित्यनाथ ने किया रुद्राभिषेक

देश में आज महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत देश के कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों और दिग्गज नेताओं ने देशवासियों को महाशिवरात्रि की बधाई दी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाशिवरात्रि की बधाई देते हुए ट्वीट किया ,

“आप सभी को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं। बाबा भोलेनाथ के आशीर्वाद से सभी देशवासियों के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और सौभाग्य आए। ऊँ नम: शिवाय! “

 

गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा,

“महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। महादेव से भारत की निरंतर खुशहाली की प्रार्थना करता हूँ। हर हर महादेव “

गोरखनाथ मंदिर में योगी आदित्यनाथ ने किया रुद्राभिषेक

महाशिवरात्रि के पावन पर्व के मौके पर गोरखपुर में प्रवास कर रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित शिव मंदिर में भगवान देवाधिदेव महादेव की आराधना में रुद्राभिषेक किया।

 

इससे पहले महाशिवरात्री की बधाई देते हुए योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, “देवाधिदेव महादेव की आराधना को समर्पित ‘महाशिवरात्रि’ के पवित्र पर्व की सभी भक्तों को असंख्य शुभकामनाएं। भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना है कि वे हमें अपने आशीर्वाद से अभिसिंचित करें और समस्त जगत का कल्याण करें। ‘हर हर महादेव ”

भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित है महाशिवरात्रि का यह पावन पर्व

आपको बता दें कि महाशिवरात्रि का यह पर्व पूरे भारत में धूम-धाम से मनाया जाता है। मान्यता है कि इसी दिन भगवान शंकर का विवाह मां पार्वती के साथ हुआ था। आज के दिन देशभर के शिवालयों में विशेष पूजा अर्चना की जाती है।

इसे भी पढ़ें :  नवरात्रों में गृह प्रवेश करेंगे योगी सरकार के मंत्री