मनमोहन सिंह ने ली राज्यसभा सदस्यता की शपथ, राजस्थान से निर्विरोध जीते हैं पूर्व PM

राजस्थान से निर्विरोध चुनाव जीत कर राज्यसभा पहुंचे सिंह के शपथ ग्रहण के दौरान सोनिया गांधी , अशोक गहलोत , थावरचंद गेहलोत समेत कांग्रेस और भाजपा के कई नेता मौजूद रहे.

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शुक्रवार को राज्यसभा सदस्य के तौर पर शपथ ली . राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने सिंह को उच्च सदन की सदस्यता की शपथ दिलाई. पूर्व प्रधानमंत्री के शपथ के दौरान सभापति के कक्ष में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, गुलाम नबी आजाद, अहमद पटेल , आनंद शर्मा , राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कांग्रेस के कई शीर्ष नेता मौजूद रहे .

पूर्व पीएम के शपथ ग्रहण के दौरान उनकी पत्नी गुरशरण कौर और केन्द्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत के अलावा भाजपा के भी कई नेता मौजूद रहें . आपको बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह राजस्थान से राज्यसभा के सदस्य पुन: चुने गए हैं . वह निर्विरोध चुने गये हैं क्योंकि भाजपा ने उनके खिलाफ कोई उम्मीदवार खड़ा नहीं किया था .

मनमोहन सिंह का ऊपरी सदन में कार्यकाल इस साल 14 जून को समाप्त हो गया था जिसके बाद अब जाकर फिर से राज्यसभा में उनकी वापसी हुई है. इससे पहले उन्होंने राज्यसभा में लंबे समय तक असम का प्रतिनिधित्व किया था .

 

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने दी शुभकामनाएं

मनमोहन सिंह छठी बार राज्यसभा पहुंचे हैं. इस खास मौके पर उन्हें कई मंत्रियों ने शुभकामनाएं दी हैं. वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर उन्हें राजस्थान से संसद सदस्य चुने जाने और शपथ लेने पर शुभकामनाएं दी हैं. उन्होने ट्वीट में लिखा कि वह उम्मीद करते हैं कि उनके अनुभव और जानकारी से राजस्थान की जनता को फायदा होगा.

इसे भी पढ़ें :  पीएम मोदी ने ममता बनर्जी के भतीजे से ये क्या पूछ लिया !