नाना पटोले: कौन हैं निर्विरोध चुने गए महाराष्ट्र विधान सभा के स्पीकर

कांग्रेस के नाना पटोले महाराष्ट्र विधानसभा के नए स्पीकर चुने गए हैं. रविवार को भाजपा की ओर से स्पीकर पद के उम्मीदवार किशन कथोरे ने अपना नामांकन वापस ले लिया. इसके बाद नाना पटोले को स्पीकर पद पर निर्विरोध चुना गया. नाना पटोले महाराष्ट्र के विदर्भ में सकोली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस एमएलए हैं. आखिर कौन हैं नाना पटोले, जिनपर कांग्रेस ने इतना भरोसा जताया है. वैसे भाजपा से भी नाना पटोले का खास रिश्ता रहा है. देखिए यह वीडियो...

 

 

इसे भी पढ़ें :  बस एक Tweet ही काफी है-क्यों कहा उत्तर प्रदेश पुलिस ने ऐसा ?