World Cup 2019 – महबूबा मुफ्ती ने भगवा जर्सी को बताया टीम इंडिया की हार का जिम्मेदार

महबबा मुफ्ती ने ट्वीट कर कहा, " आप मुझे अंधविश्वासी कह सकते हैं, लेकिन इस जर्सी ने ही वर्ल्‍ड कप में भारत की जीत के सिलसिले को रोक दिया है। "

क्रिकेट विश्वकप में इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया की हार हुई है। अब तक अजेय रही टीम इंडिया की इस वर्ल्डकप में यह पहली हार है। हालांकि जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को भारत की हार के लिए कोई और ही कारण नजर आ रहा है । महबूबा को लगता है कि टीम इंडिया अपने जर्सी के रंग के कारण हारी है । जर्सी का वही नया रंग- भगवा जिसे लेकर पहले से ही देश में राजनीतिक विवाद मचा हुआ है ।

इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की हार के बाद ट्वीट करते हुए महबूबा ने लिखा , “ आप मुझे अंधविश्वासी कह सकते हैं, लेकिन इस जर्सी ने ही वर्ल्‍ड कप में भारत की जीत के सिलसिले को रोक दिया है। “  आपको  बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ 338 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 31 रन से यह मैच हार गई। इस मैच में भारतीय टीम भगवा कलर की जर्सी पहन कर खेलने उतरी थी।

वहीं जम्मू कश्मीर के ही एक और पूर्व मुख्यमंत्री तथा नेशनल कॉन्फ्रेंस लीडर उमर अब्दुल्ला ने भी टीम इंडिया की हार पर सवाल उठाया है। उमर ने कहा, “ पाकिस्तान और इंग्लैंड की जगह अगर हमारा सेमीफाइनल का टिकट दांव पर लगा होता तब भी क्या टीम इंडिया ऐसे ही बल्लेबाजी करती? “

हालांकि यह दोनो ही पूर्व मुख्यमंत्री जानते हैं कि भारत और इंग्लैंड दोनों टीमों के खिलाड़ियों की जर्सी का रंग नीला है। आईसीसी के नियमों के मुताबिक, किसी भी ऐसे मैच में, जिसका प्रसारण टीवी पर होता है, दोनों टीमें एक ही रंग की जर्सी पहनकर नहीं उतर सकती हैं। इसलिए भारत को अपनी जर्सी के रंग में बदलाव लाना पड़ा।

इसे भी पढ़ें :  आर्टिकल 370 को समाप्त कर सरकार ने अंबेडकर, पटेल और मुखर्जी का सपना साकार कर दिया- अश्विनी उपाध्याय