देश में चारों ओर अर्थव्यवस्था में सुस्ती और मंदी को लेकर कई तरह की बातें कही जा रही हैं. अर्थव्यवस्था की हालत लगातार गिरती जा रही है. जुलाई-सितंबर, 2019 की तिमाही के दौरान भारत की आर्थिक विकास दर घटकर महज 4.5 फीसदी रह गई, जो लगभग साढ़े छह साल का निचला स्तर है. क्रेडिट एजेंसिंया भी भारत की विकास दर का अनुमान घटा रही हैं. लेकिन इन बुरे आर्थिक हालातों के बावजूद एक चौंकाने वाली खबर निकल कर सामने आ रही है. खबर यह है कि इन सबके बावजूद देश में करोड़ों रुपये सालाना कमानेवाले CEO की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है.
करोड़ो की सैलरी वाले CEO क्लब में 22 नए सदस्य
वित्तीय वर्ष 2019 में करोड़ो की सैलरी वाले CEO क्लब में 22 नए सदस्यों की एंट्री हुई है और यह बढ़ोतरी मंदी के हालातों के बावजूद हुई है. आमतौर पर एक सीईओ का वेतन एक मिलियन डॉलर यानि सात करोड़ रुपये सालाना होता है. इस साल ऐसे सीईओ की संख्या में 18 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है . 2016 में मिलियन डॉलर सीईओ क्लब में 119 सीईओ शामिल थे, 2017 में ऐसे CEO की संख्या बढ़कर 120 , 2018 में 124 और 2019 में 146 पर पहुंच गई.
देश के टॉप 10 CEO और उनकी आमदनी
सबसे ज्यादा सैलरी पाने की बात करें तो एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक इस लिस्ट में टॉप पर सन टीवी के CEO कलानिथि मारन है जिन्हे 2019 में 88 करोड़ रुपये की आमदनी हुई है. वहीं 10वें नंबर पर अपोलो टायर्स के CEO नीरज कंवर है जिन्हे 2019 में 35 करोड़ रुपये की आमदनी हुई है.
सीईओ कंपनी आमदनी (वित्त वर्ष 2019)
- कलानिथी मारन सन टीवी 88 करोड़ रुपये
- कावेरी कलानिथी सन टीवी 88 करोड़ रुपये
- पवन मुंजल हीरो मोटोकॉर्प 80 करोड़ रुपये
- सज्जन जिंदल जेएसडब्ल्यू स्टील 69 करोड़ रुपये
- मुराली दिवि दिवीज लैब 59 करोड़ रुपये
- एचएम बनजर श्री सीमेंट 46 करोड़ रुपये
- ओन्कार एस कंवर अपोलो टायर्स 39 करोड़ रुपये
- पीआर वेंकतरामा राजा रामको सीमेंट 37 करोड़ रुपये
- अजय श्रीनिवासन आदित्य बिड़ला ग्रुप 35 करोड़ रुपये
- नीरज कंवर अपोलो टायर्स 35 करोड़ रुपये
नए CEO में से इन्होंने लगाई सबसे ऊंची छलांग
इस सूची में शामिल हुए नए सीईओ में से सबसे ऊंची छलांग इंफोसिस के सीईओ सलील पारेख ने लगाई है. उनके कंपन्सेशन में 300 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है. पिछले वित्तीय वर्ष में उन्हे चार करोड़ रुपये का कंपन्सेशन मिला था, जो अब 17 करोड़ रुपये हो गया है.