ITBP के जवानों ने बचाई 400 से ज्यादा लोगों की जान

पहाड़ों पर लगातार जारी बर्फबारी कई बार जानलेवा भी साबित हो जाती है. ऐसी ही एक बर्फबारी की वजह से उत्तराखंड के सुवाखोली- मसूरी मुख्य मार्ग पर 100 से ज्यादा गाड़ियां फंस गई थी.

 

सड़क पर कठोर बर्फ जमी हुई थी और बर्फ के मोटे आवरण की वजह से गाड़ियों के लिए इसे पार करना जान जोखिम में डालने जैसा था. इन गाड़ियों में फंसे 400 से ज्यादा यात्री जान बचाने के लिए किसी मदद का इंतजार कर रहे थे.

 

ऐसे में भारत तिब्बत सीमा पुलिस – ITBP के मसूरी अकादमी के जवान देवदूत की तरह सामने आए और इन्होने कड़ी मशक्कत के बाद सुवाखोली- मसूरी मुख्य मार्ग पर कल देर रात से फंसे 100 से अधिक वाहनों और 400 यात्रियों को बचा लिया .

खतरा बहुत ज्यादा था . सड़क पर बर्फ की मोटी चादर जमी थी. गाड़ी चला पाना संभव नहीं थे लेकिन इन हिमवीरों ने अपनी जान-जोखिम में डालते हुए 400 से ज्यादा यात्रियों को बचा ही लिया..

आईटीबीपी के इन जवानों को सलाम..

इसे भी पढ़ें :  उत्तराखंड की सुरंग में फंसे मजदूरों का पहला वीडियो आया सामने