पहाड़ों पर लगातार जारी बर्फबारी कई बार जानलेवा भी साबित हो जाती है. ऐसी ही एक बर्फबारी की वजह से उत्तराखंड के सुवाखोली- मसूरी मुख्य मार्ग पर 100 से ज्यादा गाड़ियां फंस गई थी.
सड़क पर कठोर बर्फ जमी हुई थी और बर्फ के मोटे आवरण की वजह से गाड़ियों के लिए इसे पार करना जान जोखिम में डालने जैसा था. इन गाड़ियों में फंसे 400 से ज्यादा यात्री जान बचाने के लिए किसी मदद का इंतजार कर रहे थे.
ऐसे में भारत तिब्बत सीमा पुलिस – ITBP के मसूरी अकादमी के जवान देवदूत की तरह सामने आए और इन्होने कड़ी मशक्कत के बाद सुवाखोली- मसूरी मुख्य मार्ग पर कल देर रात से फंसे 100 से अधिक वाहनों और 400 यात्रियों को बचा लिया .
Visual:
More than 100 vehicles and 400 passengers stranded since late last night rescued by ITBP personnel of Academy, Mussoorie on Suakholi- Mussoorie main road. Thick cover of hard snow and ice on the road was dangerous for crossing vehicles; slipping while crossing. #Himveers pic.twitter.com/uV585M4QsT— ITBP (@ITBP_official) January 5, 2020
खतरा बहुत ज्यादा था . सड़क पर बर्फ की मोटी चादर जमी थी. गाड़ी चला पाना संभव नहीं थे लेकिन इन हिमवीरों ने अपनी जान-जोखिम में डालते हुए 400 से ज्यादा यात्रियों को बचा ही लिया..
आईटीबीपी के इन जवानों को सलाम..