MP Salary Hike : सांसदों की बल्ले-बल्ले, सैलरी में 24 हजार का इजाफा, पेंशन-भत्ता भी बढ़ा

देश के लोकसभा और राज्यसभा सांसदों की तो बल्ले-बल्ले हो गई है। सरकार ने सांसदों की सैलरी में 24 हजार रुपये की भारी-भरकम राशि का इजाफा कर दिया है। इसके साथ ही सांसदों को मिलने वाली पेंशन और भत्ते की राशि को भी बढ़ा दिया गया है।

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने सोमवार को संसद सदस्यों और पूर्व संसद सदस्यों के वेतन, पेंशन और अतिरिक्त पेंशन में संशोधन की घोषणा कर दी। सरकार द्वारा की गई घोषणा के मुताबिक, वर्तमान सांसदों की सैलरी में 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी गई है। इसे लेकर सरकार ने अधिसूचना भी जारी कर दी है।

भारत सरकार के संसदीय कार्य मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना में वर्तमान सदस्यों के दैनिक भत्ते तथा पेंशन में भी वृद्धि की गई है। वहीं पूर्व सांसदों के लिए पांच वर्ष से अधिक की सेवा के प्रत्येक वर्ष के लिए अतिरिक्त पेंशन की भी घोषणा की गई है। वेतन में वृद्धि को आयकर अधिनियम, 1961 में निर्दिष्ट लागत मुद्रास्फीति सूचकांक के आधार पर संसद सदस्यों के वेतन, भत्ते और पेंशन अधिनियम के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए अधिसूचित किया गया है।

नरेंद्र मोदी सरकार ने लोकसभा और राज्यसभा सांसदों के वेतन, पेंशन और भत्तों में 1 अप्रैल 2023 से बढ़ोतरी कर दी है।

सांसदों का वेतन एक लाख रुपये से बढ़कर अब 1.24 लाख प्रति माह हो गया है। वहीं सांसदों को मिलने वाले दैनिक भत्तों की रकम को भी 2 हजार रुपये से बढ़ाकर ढाई हजार रुपये कर दिया गया है। पेंशन की राशि को भी 25 हजार से बढ़ाकर 31 हजार रुपये कर दिया गया है। पूर्व सांसदों को सेवा के प्रत्येक वर्ष के लिए मिलने वाले अतिरिक्त पेंशन को भी 2 हजार रुपये से बढ़ाकर 2,500 रुपये कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें :  एक मुख्यमंत्री ने 11 मुख्यमंत्री को लिखा पत्र - लेकिन क्यों ?

सरकार ने सांसदों के वेतन, भत्ते और पेंशन में बढ़ोतरी का यह फैसला संसद के बजट सत्र के दौरान ही करके,सभी सांसदों को खुश करने का प्रयास किया है।

इससे पहले, सांसदों के वेतन और भत्तों को अप्रैल, 2018 में बढ़ाया गया था। वर्ष 2018 में सांसदों का वेतन एक लाख रुपये महीना तय किया गया था। 2018 में किए गए बदलाव के अनुसार, सांसदों को अपने क्षेत्र में ऑफिस चलाने और लोगों से मिलने-जुलने के लिए 70 हजार रुपये का भत्ता मिलता है। इसके अलावा, उन्हें ऑफिस के खर्च के लिए 60 हजार रुपये महीने का भत्ता मिलता है। अब इन भत्तों में भी बढ़ोतरी की जाएगी। इसके अलावा सांसदों को हर साल फोन और इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए भत्ते सहित अन्य कई तरह की सुविधाएं भी मिलती हैं।