मुंबई पुलिस ने अर्नब गोस्वामी को किया गिरफ्तार- जानिए पूरा मामला

पत्रकार संगठनों ने अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी की तुलना आपातकाल से की। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट करके इस गिरफ्तारी के लिए सीधे कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर निशाना साधा। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी सोनिया और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए लिखा कि महाराष्ट्र की उनकी सरकार अभी भी आपातकाल की मनो-स्थिति में है। कंगना रनौत ने भी महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा।

महाराष्ट्र सरकार और रिपब्लिक भारत के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी विवाद के मामले में एक नया मोड़ आ गया है। अर्नब गोस्वामी को अलीबाग में दर्ज हुए एक पुराने मामले में मुम्बई पुलिस ने बुधवार सुबह गिरफ्तार कर लिया है।

आपको बता दें कि हाल के दिनों में अर्नब गोस्वामी ने अपनी खबरों और खुलासों के जरिए महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार की नाक में दम कर रखा था । इसलिए मुंबई पुलिस की इस कार्रवाई को बदले की कार्रवाई के तौर पर भी देखा जा रहा है।

अर्नब का आरोप – मुझ पर हुआ शारीरिक हमला

मुंबई पुलिस बुधवार को सुबह 7 बजे अर्नब गोस्वामी को गिरफ्तार करने पहुंच गई थी। गिरफ्तारी के समय लाइव प्रसारण के दौरान अर्नब गोस्वामी ने मुंबई पुलिस पर आरोप लगाया कि उन्हें शारीरिक चोट पहुंचाई गई है। उन्हें बालों से खींचा गया। रिपब्लिक भारत भी लगातार यह आरोप लगा रहा है कि अर्नब के घर में घुसकर उनसे मारपीट की गई।

2018 के पुराने मामले में हुई अर्नब की गिरफ्तारी

मुंबई पुलिस ने बुधवार को अर्नब गोस्वामी को 53 वर्षीय इंटीरियर डिजाइनर को कथित रूप से आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि इसी साल मई में महाराष्ट्र सरकार की तरफ से इस केस की सीआईडी जांच के आदेश दिए गए थे हालांकि ये मामला 2018 का है। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने अर्नब के घर पर तलाशी भी ली।

मुंबई पुलिस के मुताबिक अर्नब गोस्वामी और दो अन्य द्वारा कथित रूप से बकाया राशि न देने पर 53 वर्षीय एक इंटीरियर डिजाइनर और उसकी मां के आत्महत्या करने के मामले की सीआईडी द्वारा पुनः जांच करने के आदेश दिए गए थे। कथित तौर पर अन्वय नाइक द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट में कहा गया था कि आरोपियों ने उनके 5.40 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं किया था इसलिए उन्हें आत्महत्या का कदम उठाना पड़ा। हालांकि अर्नब गोस्वामी और रिपब्लिक टीवी दोनों ने ही आरोपों को खारिज कर दिया था।

इसे भी पढ़ें :  कमलनाथ ने नाविका कुमार को इंटरव्यू देकर खत्म किया एंकर्स का बहिष्कार अभियान ?

सीआईडी जांच को लेकर महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा था कि इंटीरियर डिजाइनर अन्वय नाइक की बेटी आज्ञा नाइक ने दावा किया था कि रायगढ़ जिले में अलीबाग पुलिस ने बकाया राशि न दिए जाने के मामले की जांच नहीं की थी। इसलिए अन्वय और उनकी मां को आत्महत्या का कदम उठाना पड़ा।

भाजपा अध्यक्ष , कई केंद्रीय मंत्रियों , कंगना रनौत ने की उद्धव सरकार की निंदा

अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी की खबर सामने आते ही चारों तरफ से महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार पर हमले होने लगे। पत्रकार संगठनों ने इसकी तुलना आपातकाल से की। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट करके इस गिरफ्तारी के लिए सीधे कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर निशाना साधा। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी सोनिया और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए लिखा कि महाराष्ट्र की उनकी सरकार अभी भी आपातकाल की मनो-स्थिति में है।

 

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ,डॉ हर्षवर्धन , पीयूष गोयल , एस जयशंकर, स्मृति ईरानी समेत भारत सरकार के कई मंत्रियों ने मुंबई पुलिस के इस कृत्य को लेकर उद्धव ठाकरे सरकार और सोनिया गांधी- राहुल गांधी पर करारा हमला बोला।

कंगना रनौत ने भी दिया अर्नब के पक्ष में बयान

अर्नब की गिरफ्तारी पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ” मैं महाराष्ट्र सरकार से पूछना चाहती हूं कि कितनी आवाज बंद करेगी। ये मुंह बढ़ते जाएंगे। आज से पहले कई शहीदों ने अपनी शहादत दी है। आखिर इतना गुस्सा क्यों आता है। ”

इसे भी पढ़ें :  मुंबई -सातवीं कक्षा की छात्रा काम्‍या कार्तिकेयन ने रचा इतिहास

 

सुनिए कंगना रनौत ने क्या कहा-

जाहिर है कि जिस अंदाज में अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी हुई है और वो भी एक त्योहार के दिन , उसे लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है जिनका जवाब आने वाले दिनों में पुलिस और सरकार को देने ही होंगे या तो कानूनी अदालत में या फिर जनता की अदालत में।