यूपी के मुजफ्फरनगर की दीप्ति मलिक ने कर दिया कमाल – मचा दिया धमाल

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के किसान परिवार की एक होनहार बेटी ने जिले का नाम रोशन कर दिया है। मुजफ्फरनगर जिले के गांव खरड़ निवासी दीप्ति मलिक पुत्री स्व0 ओमवीर सिंह मलिक ने अपने हुनर से गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करवा कर पूरे जिले में तहलका मचा दिया है।

बचपन से गायन का शौक रखने वाली दीप्ति मलिक अपने स्कूल व कॉलेज के कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेती थी और गाना गाया करती थी। अपने शिक्षक व मित्रों से प्रेरित होकर वह अपना कैरियर बनाने के लिए 2012 में मुम्बई चली गई। उसके परिवार ने उसका कभी संगीत को लेकर साथ नहीं दिया लेकिन माँ रेखा मलिक व छोटे भाई वरुण मलिक के सहयोग से उसने आज बड़ा मुकाम हासिल कर लिया। हाल ही में 24 जनवरी 2020 में मुम्बई के एक होटल में प्रीतम दा की एक वेब सिरीज़ दा फोरगाटन आर्मी के तीन गानों को 1046 गायकों ने एक साथ गाया था, इसके मुख्य गायकों में दीप्ति मलिक भी शामिल थी। दीप्ति ने अपने कैरियर की शुरुआत सुरेश वाडेकर व आजी वासन संगीत अकादमी से की। दिसंबर 2019 में दीप्ति ने दा लाइव 100 एक्सपीरियंस बैंड के लिए ऑडिशन दिया और सेलेक्ट होकर 27 दिसंबर को अपने बैंड के साथ रिलायंस फाउंडेशन के सेलिब्रेशन में नेशनल एंथम और जय हो गाने को 60000 लोगों के सामने परफॉर्म किया।

दीप्ति ने इंटरमीडिएट की पढ़ाई जैन कन्या इंटर कॉलेज तथा ग्रेजुएशन आरके पीजी कॉलेज शामली से पूरा किया। इसके बाद वह अपने सपनों को पूरा करने के लिए सपनों की नगरी मुंबई चली गई। इस उपलब्धि को हासिल करने में उन्हें काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा, मगर उनकी मां रेखा मलिक और भाई वरुण मलिक उनकी हिम्मत बनकर सदा उनके साथ खड़े रहे। वह आज अपनी मां और गुरुजनों की बदौलत इस मुकाम तक पहुंच पाई है।

इसे भी पढ़ें :  यूपी में नवजात शिशुओं के लिए वरदान साबित हो रहा है कंगारू मदर केयर थेरेपी

दीप्ति ने बताया कि अगर मौका मिला तो वह अपने जिले मुजफ्फरनगर के लिए संगीत के क्षेत्र में कुछ करने की इच्छा रखती है। दीप्त द्वारा यह मुकाम हासिल करने की बात जैसे ही उसके रिश्तेदारों और गांव में पता चली तो लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।