भारतीय सेना के नए चीफ का जल्द होगा एलान – कौन-कौन है रेस में ?

भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत रिटायर होने जा रहे हैं. इसे देखते हुए मोदी सरकार ने नए सेना प्रमुख की तलाश शुरु कर दी है. बताया जा रहा है कि इसे लेकर प्रधानमंत्री मोदी को तीन नाम भेजे गए हैं.

भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत 31 दिसंबर को रिटायर होने जा रहे हैं. इसे देखते हुए सरकार ने जोर-शोर से नए सेना प्रमुख की तलाश शुरु कर दी है. परंपरा के मुताबिक जनरल रावत के रिटायर होने से दो सप्ताह पहले ही देश के नए सेना प्रमुख के नाम का एलान कर दिया जाएगा.

बताया जा रहा है कि देश के नए सेना प्रमुख के लिए तीन नामों की लिस्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजी गई है. भारतीय सेना के उप प्रमुख- लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवने, उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह और दक्षिणी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल सतिंदर कुमार सैनी के नाम पीएम मोदी को भेजे गए हैं.

हालांकि सितंबर में उप-प्रमुख बनने से पहले पूर्वी कमान और सेना प्रशिक्षण कमान की बागडोर संभाल चुके लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवने, बाकी दोनों दावेदारों से सीनियर होने के कारण इस रेस में सबसे आगे चल रहे हैं.

लेफ्टिनेंट जनरल नरवने को कश्मीर और उत्तर-पूर्वी भारत दोनों ही इलाकों में आतंकवाद रोधी अभियानों का व्यापक अनुभव भी है. वे श्रीलंका में गृह युद्ध के दौरान तैनात भारतीय शांति रक्षा बल का हिस्सा भी रह चुके हैं.

इसे भी पढ़ें :  राजस्थान के राणा प्रताप नगर रेलवे स्टेशन ने बनाया यह कीर्तिमान – रेलटेल की बड़ी कामयाबी