आर्थिक मंदी की आहट के बीच केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस करके भारत की अर्थव्यवस्था को बाकी देशों की अर्थव्यवस्था से बेहतर बताया . वित्त मंत्री ने दावा किया कि भारत में मंदी जैसी कोई बात नहीं है, लेकिन हम अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए कई कदम उठा रहे है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत की विकास दर बाकी देशों से बेहतर है. उन्होने जीएसटी रिफंड को और आसान किया जाने की बात भी कही . इसके अलावा भी अर्थव्यवस्था में तेजी लाने के लिए उन्होने कई कदम उठाने की घोषणा भी की .
पढ़िए निर्मला सीतारमण के प्रेस कांफ्रेंस की बड़ी बातें…
- बैंक KYC के लिए आधार की प्रमाणिकता के लिए बार-बार की प्रक्रिया से बचना होगा
- लोन खत्म होने के 15 दिन के अंदर कागजात देने होंगे
- घर, वाहन खरीदने पर और ज्यादा क्रेडिट सपोर्ट मिलेगा
- MSME के सभी पैंडिंग जीएसटी रिफंड को 30 दिन के अंदर वापस दिया जाएगा
- भविष्य के लिए जीएसटी रिफंड से जुड़े मामले सामने आने के बाद 60 दिन के अंदर इसका समाधान करना होगा
- आधार बेस्ड KYC के जरिए डीमैट और म्युचुअल फंड में निवेश करने के लिए अकाउंट खोलने की इजाजत होगी
- MSME की केवल एक परिभाषा होगी, इसके जरिए कंपनियां अपने काम आसानी से कर सकती हैं
- MSME ऐक्ट को जल्द ही कैबिनेट के सामने ले जाया जाएगा
- लोन क्लोज होने के बाद सिक्यॉरिटी रिलेटेड डॉक्यूमेंट बैंकों को 15 दिन के भीतर देना होगा
- लोन आवेदन की ऑनलाइन निगरानी की जाएगी
- लॉन्ग, शॉर्ट टर्म कैपिटेल गेन सरचार्ज वापस लिया जाएगा
- सरकार ईज ऑफ डूइंग बिजनस और ईज ऑफ लिविंग पर फोकस कर रही है
- विजयादशमी से केंद्रीय सिस्टम से नोटिस भेजे जाएंगे
- टैक्स के नाम पर किसी को परेशान नहीं किया जाएगा
- टैक्स उत्पीड़न की घटनाओं पर रोक लगेगी
- बैंकों के लिए 70 हजार करोड़ रुपये जारी किए जाएंगे
- सरकार पर टैक्स को लेकर लोगों को परेशान करने वाले आरोप झूठे है
- हम जीएसटी की प्रक्रिया को और सरल बनाने जा रहे हैं
- टैक्स से जुड़े कानूनों में भी सुधार होगा
- टैक्स और लेबर कानूनों में लगातार सुधार
- आर्थिक सुधारों की दिशा में सरकार लगातार काम कर रही है
- इनकम टैक्स रिटर्न भरना पहले से काफी आसान हुआ है
- आगे GST को और आसान बनाया जाएगा
- चीन और अमेरिका के बीच चल रहे ट्रेड वॉर की वजह से मंदी की समस्या