नितिन गडकरी ने अमिताभ बच्चन से मुलाकात कर मांगा सहयोग

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने आज केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस आत्मीय मुलाकात के दौरान गडकरी ने अपने एक मिशन को पूरा करने के लिए अमिताभ बच्चन से समर्थन मांगा है।

गडकरी के ऑफिस ने ट्वीट की तस्वीरें और बताई मुलाकात की वजह

सड़कों का जाल बिछाने और राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण में लगातार नए रिकॉर्ड बनाने वाले नितिन गडकरी के मन में भी इस बात को लेकर दुख है कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने का जो लक्ष्य वो हासिल करना चाहते थे उसे वो हासिल नहीं कर पाए हैं।

अपने इसी सपने और लक्ष्य को पूरा करने के लिए उन्होंने बिग बी से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा मिशन में सहयोग करने के लिए समर्थन मांगा है।

इसे भी पढ़ें :  जिला रामपुर- लॉकडाउन, 4 समोसे , डीएम और नाली की सफाई का किस्सा