नीतीश कुमार ने यौन संबंधों को लेकर दिए गए अपने बयान के लिए माफी मांगी

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यौन संबंधों और महिलाओं को लेकर दिए गए अपने अभद्र बयान के लिए माफी मांग ली है। नीतीश कुमार ने अपने बयान पर खेद जताते हुए माफी मांग ली है और अपने शब्दों को वापस ले लिया है।

नीतीश कुमार ने अपनी सफाई देते हुए और माफी मांगते हुए कहा कि उन्होंने तो बस महिलाओं की शिक्षा की बात की थी। उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया। अगर बयान गलत लगा तो वे माफी मांगते हैं,अपने शब्द वापस लेते हैं।

नीतीश कुमार ने अपना बयान, अपने शब्द वापस लेने की बात कहते हुए कहा कि वे निंदा करने वालों का अभिनंदन करते हैं।

इससे पहले, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान का बचाव करते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री ने जो भी कहा है, उसे सही परिप्रेक्ष्य में देखा जाना चाहिए। इसमें कुछ भी आपत्तिजनक नहीं था। ये बातें स्कूलों में बच्चों को यौन शिक्षा के हिस्से के रूप में बताई जाती हैं।

इसे भी पढ़ें :  सावधान - ट्राई के नाम पर होनेवाली धोखाधड़ी से सावधान हो जाएं मोबाइल यूजर्स