गौतमबुद्ध नगर, नोएडा। नोएडा में पुलिस कमिश्नरी व्यवस्था को और अधिक मजबूत और पुख्ता बनाने के लिए , पुलिस को आम जनता के लिए और ज्यादा फ्रेंडली बनाने के लिए अगर आपके पास कोई सुझाव है तो आप सीधे नोएडा पुलिस को भेज सकते हैं। इसके लिए नोएडा पुलिस कमिश्नर की तरफ से एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। जिले के लोगों से इस नंबर पर बेहतर पुलिसिंग के लिए सुझाव मांगे गए हैं। लोगों के सुझाव पर सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने के लिए योजना तैयार की जाएगी।
नोएडा पुलिस का हेल्पलाइन नंबर – 8800845816
नोएडा पुलिस ने लोगों के सुझाव लेने के लिए हेल्पलाइन नंबर – 8800845816 जारी किया है। याद रखें कि इस मोबाइल पर कॉल नहीं किया जा सकता है। इस मोबाइल नंबर पर सिर्फ मैसेज और व्हाट्सएस के जरिए ही सुझाव दिए जा सकते हैं। इस नंबर पर आप खासतौर से पुलिस को उन स्थानों की जानकारी दे सकते हैं , जहां पर आपराधिक वारदातें ज्यादा होती है, चाहे वो छेड़-छाड़ की हो या फिर मोबाइल छीनने की या किसी भी अन्य तरह की वारदात। आपके सुझाव के आधार पर पुलिस उन जगहों की खास निगरानी करेगी। इसके साथ ही इस नंबर पर आप ट्रैफिक मैनेजमेंट, महिला सुरक्षा , क्राइम कंट्रोल से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण सुझाव भी दे सकते हैं।
महिलाओं के साथ संवाद आज – गौर सिटी 1 में
नोए़डा पुलिस महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी काफी गंभीर है। इसलिए गौतमबुद्ध नगर पुलिस की डीसीपी महिला सुरक्षा वृन्दा शुक्ला ने पहले महिला पुलिसकर्मियों के साथ बैठक करके इस मामले पर उन्हे ब्रीफ किया और वो महिलाओं के साथ सीधे संवाद की तैयारी कर रही हैं। इसी योजना के तहत आज शाम को गौर सिटी स्थित राधा कृष्णा पार्क में महिलाओं के साथ संवाद का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में महिला सुरक्षा , महिलाओं के अधिकार और उनकी शिकायतों को लेकर चर्चा की जाएगी।
बदल रही है नोएडा पुलिस
नोएडा में पुलिस कमिश्नरी व्यवस्था को लागू हुए एक माह से ज्यादा का समय हो चुका है। इस बीच नोएडा पुलिस के कामकाज के तौर-तरीकों में भी तेजी से बदलाव आ रहा है। पुलिसकर्मियों की संख्या भी बढ़ी है और इसी के साथ आम लोगों के साथ उनका व्यवहार सहज और अच्छा हो , इसे लेकर भी खासा ध्यान दिया जा रहा है। लेकिन इन सबके बावजूद कई आपराधिक वारदातों ने पुलिस की छवि पर भी सवाल खड़े कर दिए है। ऐसे में पुलिस आम जनता के सहयोग से पुलिसिंग व्यवस्था को और ज्यादा चुस्त-दुरूस्त करना चाहती है।
अगर आपके पास कोई महत्वपूर्ण सुझाव है तो चुप मत रहिए। हमेशा शिकायती भाव भी ठीक नहीं होता। तुरंत मोबाइल उठाइए और पुलिस को सुझाव और सलाह भेजिए। हम सबके सहयोग से नोएडा पुलिस हमारे लिए एक सुरक्षित जिला बना सकती है। नंबर याद है न आपको….फिर से बता देते हैं – 8800845816