जे पी नड्डा के बाद अब ओम बिरला – जारी है मोदी-शाह का चौंकाने वाला अंदाज

राजस्थान से लोकसभा सांसद ओम बिरला लोकसभा के नए स्पीकर होंगे। एनडीए के उम्मीदवार के तौर पर बिरला ने लोकसभा स्पीकर के पद के लिए नामांकन भर दिया है। संख्या बल के आधार पर उनका चुना जाना भी तय है।

गुजरात की राजनीति के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह दिल्ली की राष्ट्रीय राजनीति में भी खुल कर खेल रहे हैं । इन दोनों ही नेताओं का आपस में मिलकर चौंकाने वाले अंदाज में काम करने की अदा से सब भौचक्के रह जाते है। हालांकि इसका दूसरा पहलु अब यह भी निकल कर सामने आ रहा है कि सामान्य से सामान्य कार्यकर्ता को भी यह लगने लगा है कि नेतृत्व की नजर में आ गए या अच्छा परिणाम हासिल कर लिया तो बड़ा पद मिलना तय ही है ।

अभी कुछ ही दिन पहले यह खबर आई थी कि अमित शाह राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर इस साल के अंत तक काम करते रहेंगे यानी पार्टी के सांगठनिक ढांचे में कोई फेर-बदल होने नहीं जा रहा है लेकिन इसके कुछ ही दिनों बाद नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर जे पी नड्डा के नाम का एलान कर दिया जाता है । अब राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर अमित शाह तो काम करते ही रहेंगे लेकिन वास्तविक रूप में कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा ही संगठन की जिम्मेदारी संभालते नजर आएंगे। मंगलवार को जे पी नड्डा ने भव्य स्वागत के बीच पार्टी मुख्यालय जाकर अपनी जिम्मेदारी संभाल भी ली है ।

इसी तरह का चौंकाने वाला फैसला लोकसभा स्पीकर के नाम को लेकर भी आया है । बताया जा रहा है कि राजस्थान के कोटा से भारतीय जनता पार्टी के सांसद ओम बिड़ला लोकसभा के अगले अध्यक्ष हो सकते हैं। लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए एनडीए में इनके नाम की सहमती बन गई है। अन्य कई दलों ने भी उनके नामांकन का समर्थन किया है। आपको बता दे कि 2019 लोकसभा चुनाव में ओम बिड़ला ने कांग्रेस प्रत्याशी राम नारायण मीणा को करीब पौने तीन लाख वोटों से हराया था। वह कोटा से लगातार दूसरी बार जीत दर्ज कर सांसद बने हैं। राजस्थान भाजपा के बड़े नेता होने के साथ-साथ संघ में भी इनकी अच्छी पकड़ है। ओम बिरला को मोदी-शाह भी पसंद करते हैं।

इसे भी पढ़ें :  उपराष्ट्रपति के आमंत्रण पर नया संसद भवन देखने दिल्ली पहुंचे झुंझुनूं सैनिक स्कूल के छात्र

बड़ी बात यह है कि दोनो ही नेताओं ने बीजेपी में अपनी राजनीति की शुरूआत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और भारतीय जनता युवा मोर्चा के निचले पायदान से की थी और आज एक लंबे संघर्ष के बाद इस शीर्ष पद तक पहुंचे है।