खुले में शराब पीने वालें 327 लोगों को गाजियाबाद पुलिस ने पहुंचाया जेल

गाजियाबाद पुलिस ने ऑपरेशन सेफ ड्रिंकिंग अभियान चलाकर जिले भर में सार्वजनिक स्थलों पर , गाड़ियों के अंदर या बाहर बोनट पर बैठकर शराब पीते हुए 327 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल का रास्ता दिखा दिया है. गाजियाबाद पुलिस भविष्य में भी लगातार इस तरह का अभियान चलाती रहेगी.

गाजियाबाद पुलिस को लगातार कई थानों के इलाकों से इस तरह की शिकायतें मिल रही थी कि लोग खुले में शराब पी रहे हैं. इसकी वजह से कई जगह कानून-व्यवस्था की स्थिति भी बिगड़ने का खतरा पैदा हो जाता था. इसकी वजह से उस इलाकें में रहने वाले लोगों खासकर महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. ऐसे में शनिवार रात को गाजियाबाद पुलिस ने जिले भर में Operation Safe Drinking अभियान चलाने का फैसला किया.

अवैध तरीके से सार्वजनिक स्थानों, सड़क पर कार खड़ी करके उसके अंदर पीना या बाहर बोनट पर बैठक कर पीने वालों के अलावा चौराहों पर अवैध शराब पिलाने वालों और शराब पीने वालों के खिलाफ यह अभियान चलाया गया. पुलिस के मुताबिक इस अभियान के दौरान 327 लोगों को गिरफ्तार किया गया. कई लोगों को चेतावनी देकर छोड़ा गया.

30 नवंबर को रात 8 बजे से लेकर 12 बजे तक , लगभग 4 घंटे चले इस ऑपरेशन में पुलिस ने सभी शहरी और ग्रामीण थाना क्षेत्रों के विभिन्न इलाकों में सार्वजनिक स्थानों पर खुले में शराब का सेवन करने वाले लोगों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया. शराब की दुकानों के बाहर व सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों में शराब का सेवन कर रहे लोगों को भी हिरासत में लिया गया.

इस दौरान अलग-अलग क्षेत्रों में मॉडल शॉप्स के बाहर खड़े होकर, दोपहिया वाहनों पर, गाड़ी में अंदर बैठकर, बोनट पर रखकर आदि जगहों पर शराब पी रहे लोगों को पकड़ा गया. हालांकि कुछ लोगों को पुलिस ने चेतावनी देकर छोड़ा. वहीं, बड़ी संख्या में लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले जाया गया.

इसे भी पढ़ें :  GNN -वाह ,इसे कहते हैं काम की रफ्तार -शिकायत आवारा कुत्तों की लेकिन समाधान कर दिया पानी का 

गाजियाबाद पुलिस के एस एस पी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि,

” पिछले कई दिनों से शिकायतें मिल रही थीं कि सार्वजनिक स्थानों पर नियमों का उल्लंघन कर शराब का सेवन किया जाता है. इसलिए यह अभियान चलाया गया. उन्होंने दावा किया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने वालों पर कार्रवाई की जाएगी, ताकि आम लोगों को परेशानी न उठानी पड़े. साथ ही लोगों से नियमों का पालन कराने के साथ, लोगों को सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने से रोका जा सके. “