सुषमा स्वराज ,जेटली और जार्ज सहित 7 को पद्म विभूषण -पर्रिकर ,आनंद महिंद्रा ,पीवी सिंधु समेत 16 को पद्म भूषण पुरस्कार का ऐलान

कंगना रनौत, अदनान सामी, एकता कपूर, सुरशे वाडकर, गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह समेत 118 लोगों को पद्म श्री अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा . 

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर भारत सरकार ने वर्ष 2020 के लिए पद्म पुरस्कारों का ऐलान कर दिया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री जॉर्ज फर्नांडीस, अरुण जेटली और सुषमा स्वराज को मरणोपरांत पद्म विभूषण सम्मान दिया गया है. एमसी मैरीकॉम सहित यह पुरस्कार कुल 7 लोगों को दिया गया है.

 

भारत सरकार ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 16 हस्तियों को पद्म भूषण और 118 हस्तियों को पद्म श्री अवार्ड देने का ऐलान किया गया है.

 

पूर्व केंद्रीय मंत्री जॉर्ज फर्नांडीस, अरुण जेटली , सुषमा स्वराज और विश्वेशतीर्थ स्वामीजी को मरणोपरांत पद्म विभूषण सम्मान दिया गया है. ओलंपिक खिलाड़ी एमसी मैरीकॉम , छन्नूलाल मिश्रा और मॉरीशस के पूर्व प्रधानमंत्री अनिरूद्ध जगन्नाथ को भी इस साल गणतंत्र दिवस पर पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है.

 

पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोहर पर्रिकर (मरणोपरांत), उद्योगपति आनंद महिंद्रा, ओलंपिक खिलाड़ी पीवी सिंधु , नगालैंड के पूर्व मुख्यमंत्री एससी जमीर और जम्मू कश्मीर के नेता मुजफ्फर हुसैन बेग समेत 16 हस्तियों को पद्म भूषण पुरस्कार देने का ऐलान किया गया है.

 

देखिये पूरी लिस्ट – किन हस्तियों को मिला पद्म विभूषण और पद्म भूषण अवार्ड

 

 

फ़िल्म अभिनेत्री कंगना रनौत, गायक अदनान सामी और सुरेश वाडकर , फ़िल्म और टीवी सीरियल निर्माता एकता कपूर, प्रसिद्ध गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह , क्रिकेटर जहीर खान, महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल, निशानेबाज जीतू राय , पत्रकार योगेश प्रवीण सहित कुल 118 हस्तियों को पद्म श्री पुरस्कार देने की घोषणा की गई.

 

देखिये पूरी लिस्ट – किन हस्तियों को मिला पद्म श्री पुरस्कार 

Positive Khabar पद्म पुरस्कार पाने वाले इन सभी हस्तियों को बधाई देता है.

इसे भी पढ़ें :  यूपी सिविल जज की परीक्षा में गोंडा की आकांक्षा तिवारी ने किया टॉप