पदम अवार्ड्स 2020 – जानिए इस बार किन हस्तियों को किया जाएगा सम्मानित

भारत सरकार ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को पद्म श्री पुरस्कार 2020 की घोषणा कर दी है. जानिए इस बार किन 21 महत्वपूर्ण हस्तियों को किया जाएगा सम्मानित.

गणतंत्र दिवस के मौके पर दिए जाने वाले पद्म श्री पुरस्कारों का ऐलान कर दिया गया है. भारत सरकार ने इस बार 21 हस्तियों को पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित करने का फैसला किया है. लंगर बाबा जगदीश लाल आहूजा, सामाजिक कार्यकर्ता जावेद अहमद टेक,  सामाजिक कार्यकर्ता सत्यनारायण मुनडयूर, सामाजिक कार्यकर्ता एस रामकृष्ण, सामाजिक कार्यकर्ता योगी एरोन को 2020 का पदम श्री अवार्ड दिया जाएगा. इसके साथ ही सरकार ने 1984 भोपाल गैस त्रासदी के कार्यकर्ता अब्दुल जब्बार को भी मरणोपरांत यह सम्मान देने का ऐलान किया है.

जानिए किन 21 हस्तियों को इस बार दिया जाएगा पदम श्री अवार्ड

जगदीश लाल आहूजा, मोहम्मद शरीफ, जावेद अहमद टाक, तुलसी गोडा, सत्यनारायण मुंदयूर, अब्दुल जब्बार, उषा चौमार, पोपटराव पवार, हरेकाला हजब्बा, अरुणोदय मंडल, राधामोहन और साबरमती, कुशल कोनवार शर्मा, त्रिनिती सावो, रविकन्नन, एस रामकृष्णन, सुंदरम वर्मा, मुन्ना मास्टर, योगी आर्यन, राहीबाई सोमा पोपेरा, हिम्मत राम भांभू और  मोझ्झिकल पंकजाक्षी को 2020 का पदम श्री पुरस्कार दिया जाएगा.

कौन है लंगर बाबा जगदीश लाल आहूजा ?

लंगर बाबा के नाम से मशहूर जगदीश आहूजा को फ्री में भोजना मुहैया कराने के लिए जाना जाता है. वह रोजाना पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़ में गरीब मरीजों और उनके तीमारदारों को फ्री में भोजन मुहैया कराते हैं. साथ ही मरीजों को आर्थिक सहायता से लेकर कंबल और कपड़े तक एवं अन्य सहायता भी मुहैया कराते हैं. उन्होंने 1980 के दशक में मुफ्त भोजन परोसना शुरू कर दिया था. वह वर्ष 2000 में PGIMER चल आए थे और वहीं 15 सालों तक रोजाना 2,000 से अधिक लोगों की सेवा कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें :  पद्म पुरस्कार- 2020 के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 15 सितंबर, 2019

मोहम्मद शरीफ ऊर्फ चाचा शरीफ को भी जानिए

मोहम्मद शरीफ जिन्हे चाचा शरीफ के नाम से पुकारा जाता है. इन्होंने पिछले 25 सालों में फैजाबाद और उसके आस-पास 25,000 से ज्यादा लावारिस शवों का अंतिम संस्कार किया है. इन्होंने कभी भी धर्म के आधार पर अंतर नहीं किया, बल्कि व्यक्ति के धार्मिक मान्यताओं के आधार पर अंतिम संस्कार करते आए हैं.