पाली के स्थानीय सांसद पी.पी. चौधरी ने शुक्रवार को नई दिल्ली में रेल मंत्री पीयूष गोयल से मिलकर वॉटर ट्रेन के लिए जल्द ही दो रेक मय डेडिकेटेड इंजन उपलब्ध करवाने की मांग की।
सांसद के मुताबिक पाली जिला इस समय पीने के पानी की गंभीर समस्या से जुझ रहा है। वहीं जंवाई बांध में भी पीने के पानी का स्टोरेज मात्र कुछ ही दिनों का शेष बचा है। वैकल्पिक तौर इस समस्या से निजात पाने के लिए पानी की उपलब्धता रेल टेंकरों के माध्यम से की जानी प्रस्तावित है।
मांग पत्र के माध्यम से सांसद चौधरी ने रेल मंत्री से आग्रह किया है कि वाटर ट्रेन के 4 फेरों द्वारा प्रति रेक 2500 कि.ली. अर्थात् 10000 कि.ली. पानी का परिवहन किया जाएगा। अतः इस संबंध में उपयुक्त टैंकर क्षमता के रेक की व्यवस्था हेतु संबंधित रेलवे अधिकारियों को निर्देषित करें ताकि पाली की जनता को पीने के पानी की पूर्ण मात्रा उपलब्ध करवाई जा सकें, तथा इस गंभीर समस्या से राहत प्रदान की जा सकें।
इस पर गंभीरता से विचार करते हुए रेलमंत्री पीयुष गोयल ने आश्वासन देकर कहा कि इस समस्या के निराकरण हेतु जल्द ही उचित कार्यवाही कर राहत प्रदान की जायेगी।