पायल रोहतगी पर राजस्थान पुलिस का एक्शन- सोशल मीडिया पर नेहरू के खिलाफ टिप्पणी करना पड़ा महंगा

हमेशा विवादों में रहने वाली फिल्म अभिनेत्री पायल रोहतगी को राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है . इसकी जानकारी खुद पायल ने ट्वीट करके दी . हालांकि बताया जा रहा है कि फिलहाल उन्हे सिर्फ हिरासत में लिया गया है और राजस्थान ले जाया जा रहा है.

पायल रोहतगी ने राजस्थान पुलिस को लेकर ट्वीट किया है , “मुझे मोती लाल नेहरू पर बनाए गए एक वीडियो के लिए राजस्थान पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया है. वीडियो में दी गई जानकारी मैंने गूगल से निकाली थी. क्या अभिव्यक्ति की आजादी एक मजाक है?” पायल ने अपने इस ट्वीट को पीएमओ इंडिया और गृह मंत्रालय को भी टैग किया है. हालांकि बताया जा रहा है कि फिलहाल उन्हे सिर्फ हिरासत में लिया गया है और राजस्थान ले जाया जा रहा है.

दरअसल , बिग बॉस एक्ट कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस पायल रोहतगी अपने विवादित ट्वीट और वीडियो को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं. लेकिन इस बार ये विवाद उनको भारी पड़ गया है. इस बार वे राजस्थान में फाइल हुए केस के कारण सुर्खियों में हैं.

पायल रोहतगी ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू पर टिप्पणी की थी. जिसके बाद उनके खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. उनके खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 66, 67 में मुकदमा दर्ज किया गया है. यह मुकदमा राजस्थान के बूंदी के सदर थाने में दर्ज हुआ है.

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर 21 सितंबर 2019 को पायल रोहतगी की ओर से वीडियो और पोस्ट डाली गई थी. जिसमें पूर्व स्वतंत्रता सेनानी मोतीलाल नेहरू और पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू व इंदिरा गांधी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी. पायल रोहतगी के खिलाफ समाजसेवी और यूथ कांग्रेस नेता चर्मेश शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई थी.

इसके बाद राजस्थान पुलिस ने पायल रोहतगी को अहमदाबाद जाकर गिरफ्तार किया है. इसी बारे में पायल के ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया गया है. हालांकि बंदूी की एसपी ममता गुप्ता ने दावा किया है कि पायल को हिरासत में ही लिया गया है.

इसे भी पढ़ें :  लोकसभा चुनावी प्रचार अभियान की शुरुआत आज से करेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 7 में पायल रोहतगी को एक कंटेस्टेंट के रूप में देखा गया था. इसके बाद इन्होंने कई फिल्मों, सीरियल और मॉडलिंग में किस्मत आजमाई लेकिन इतना नाम न कमा पाईं. पायल रोहतगी इससे पहले भी कई बड़े विवादों से घिर चुकी हैं.