प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के बेटे अनुज से मुलाकात कर ली स्वास्थ्य की जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के बेटे अनुज से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के बेटे अनुज से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली है। अनुज को मई में मस्तिष्काघात हुआ था। मुंबई के अस्पताल में उनका इलाज हुआ और इस समय वह अपने घर में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सोशल मीडिया मंच ‘ X ‘ पर पोस्ट कर अपने बेटे के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात की फोटो को शेयर करते हुए लिखा,” आज देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरे बेटे अनुज से मिले और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। उन्होंने परिवार के सभी सदस्यों को स्नेह और संबल प्रदान कर अनुज का उत्साह बढ़ाया। इस समय मैं प्रधानमंत्री जी का हृदय से आभारी हूं। ”

इसे भी पढ़ें :  आज़ाद भारत में जन्म लेने वाले पहले उपराष्ट्रपति हैं नायडू - पीएम मोदी का बयान