पीएम मोदी ने मां से मांगा देशवासियों को हर चुनौती का सामना करने का साहस और सामर्थ्य प्रदान करने का आशीर्वाद

File Photo- पार्वती कुंड पर पूजा-अर्चना करते पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवरात्रि के दूसरे दिन सोमवार को मां ब्रह्मचारिणी से देशवासियों को हर चुनौती का सामना करने का साहस और सामर्थ्य प्रदान करने का आशीर्वाद मांगा है। प्रधानमंत्री ने रविवार को नवरात्रि के पहले दिन मां दुर्गा से हर किसी के जीवन में सुख-समृद्धि, सौभाग्य और उत्तर स्वास्थ्य के साथ ही मां शैलपुत्री से जन-जन को शक्ति और समृद्धि देने का आशीर्वाद मांगा था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को मां ब्रह्मचारिणी से देशवासियों को आशीर्वाद देने की प्रार्थना करते हुए एक्स पर लिखा, ” नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा-अर्चना की जाती है। मां से प्रार्थना है कि देशभर के मेरे परिवारजनों को हर चुनौती का सामना करने का साहस और सामर्थ्य प्रदान करें।”

प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री का वंदन करते हुए एक्स पर आशीर्वाद मांगा, “नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री के चरणों में कोटि-कोटि वंदन। उनसे प्रार्थना है कि वे देश के जन-जन को शक्ति और समृद्धि का आशीर्वाद दें।”

File Photo

उन्होंने मां दुर्गा से आशीर्वाद मांगते हुए एक्स पर लिखा,” देशवासियों को नवरात्रि की ढेरों शुभकामनाएं। शक्ति प्रदायिनी मां दुर्गा हर किसी के जीवन में सुख-समृद्धि, सौभाग्य और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आएं। जय माता दी!”

इसे भी पढ़ें :  सैनिक स्‍कूलों में छात्राओं के नामांकन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू