महिला सांसदों को नाश्ते पर बुलाया पीएम मोदी ने

लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद बीजेपी के नवनिर्वाचित सांसदों के साथ प्रधानमंत्री अलग-अलग समूहों में बैठक कर रहे हैं । महिला सांसदों के साथ आज की बैठक इस तरह की पांचवीं बैठक है ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पार्टी की महिला सांसदों को आज नाश्ते पर बुलाया है। नाश्ते के दौरान ही पीएम मोदी बीजेपी की महिला सांसदों के साथ बैठक कर उनका फीडबैक भी लेंगे। यह बैठक उन्होने अपने आधिकारिक आवास 7 , लोक कल्याण मार्ग पर बुलाई है।

दरअसल , लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद से ही बीजेपी के नवनिर्वाचित सांसदों के साथ प्रधानमंत्री इस तरह की बैठकें कर रहे हैं। महिला सांसदों के साथ आज की बैठक इस तरह की पांचवीं बैठक है । इससे पहले प्रधानमंत्री ने वीरवार को युवा सांसदों से अपने घर पर नाश्ते पर मुलाकात की थी । इसमें उन्होने सभी युवा सांसदों का विस्‍तृत रूप से परिचय लिया । अपनी बातें कहीं और उनका फीडबैक भी लिया।

प्रधानमंत्री मोदी ने युवा सांसदों से पूछा था कि राजनीति के अलावा आप क्या-क्या काम करते हैं? इसके अलावा बाकी कामों में क्या रुचि है? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि समाज में लोगों के सामने राजनीति के अलावा जो काम आप करते हैं, समाज में वह उभर कर सामने आना चाहिए। लोगों को उनकी जानकारी होनी चाहिए। लोग खांटी राजनीति के अलावा दूसरे कामों को ज्यादा पसंद करते हैं इसलिए उन पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए।

इसे भी पढ़ें :  पैगंबर मुहम्मद के वंशज भारत दौरे पर