वाल्मीकि जयंती – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाल्मीकि जयंती के अवसर पर देशवासियों को अनंत शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि सामाजिक समानता और सद्भावना से जुड़े उनके अनमोल विचार आज भी भारतीय समाज को सिंचित कर रहे हैं। मानवता के अपने संदेशों के माध्यम से वे युगों-युगों तक हमारी सभ्यता और संस्कृति की अमूल्य धरोहर बने रहेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘X ‘ पर पोस्ट कर लिखा, ” देशवासियों को वाल्मीकि जयंती की अनंत शुभकामनाएं। सामाजिक समानता और सद्भावना से जुड़े उनके अनमोल विचार आज भी भारतीय समाज को सिंचित कर रहे हैं। मानवता के अपने संदेशों के माध्यम से वे युगों-युगों तक हमारी सभ्यता और संस्कृति की अमूल्य धरोहर बने रहेंगे।”

इसे भी पढ़ें :  योगी आदित्यनाथ आज करेंगे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे स्थल का दौरा,29 को आएंगे पीएम मोदी