पीएम मोदी मांग रहे हैं सलाह – अब तक नहीं दी तो जल्दी से भेजो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2020 के बजट को लेकर आम जनता से उनकी राय मांगी है. पीएम मोदी ने आम जनता से कहा है कि वे आगामी बजट को लेकर अपने सुझाव माई गवर्नमेंट पर दें सकते हैं.

संसद के बजट सत्र की तारीख तय हो चुकी है. 1 फरवरी को देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी . इससे पहले अगर बजट को लेकर आपके पास कोई सुझाव है तो आप सीधे सरकार को , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेज सकते हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर आम जनता से बजट को लेकर सुझाव मांगे हैं. दरअसल , 5 जनवरी को MyGov हैंडल से बजट को लेकर ट्वीट कर किसान की हालत और शिक्षा में सुधार के संबंध में सुझाव मांगे गए थे. पीएम ने इसी ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लोगों से अपने सुझाव देने को कहा है. लोग बजट के बारे में अपने सुझाव माईगव डॉट इन ( MyGov.in )पर दे सकते हैं.

पीएम मोदी ने अपने इस रिट्वीट में लिखा है कि ,

“ बजट देश की 130 करोड़ आबादी की आकांक्षा होती है और यह देश को विकास को ओर ले जाना वाला होता है. मैं देश की जनता को आमंत्रित करता हूं कि वे बजट के लिए अपने सुझाव MyGov पर दें. “

पिछले दिनों पीएम मोदी ने देश के 11 बड़े उद्योगपतियों के साथ भी मुलाकात की थी , जिसमें 5 ट्रिल्यन डॉलर इकॉनमी के लक्ष्य, बेरोजगारी की समस्या , आर्थिक सुस्ती और निवेश जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई थी.

इसे भी पढ़ें :  एक्स प्लेटफॉर्म के मालिक एलन मस्क ने पीएम मोदी के 100 मिलियन फॉलोअर्स होने पर दी बधाई