दुःखद खबर – शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का निधन,प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख

शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के निधन पर दुख जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है।

प्रधानमंत्री मोदी ने झुनझुनवाला को जिंदादिल इंसान बताते हुए ट्वीट कर लिखा, ” राकेश झुनझुनवाला जिंदादिल,हाजिरजवाब और गहरी समझ वाले व्यक्ति थे। उन्होंने आर्थिक जगत में एक अमिट छाप छोड़ी है। वह भारत की प्रगति को लेकर बहुत जुनूनी थे। उनका दुनिया से जाना दुःखद है। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना। ॐ शांति। ”

राकेश झुनझुनवाला 62 वर्ष के थे और उन्हें शेयर बाजार का दिग्गज माना जाता था। रविवार सुबह उनका मुंबई में निधन हो गया।

Positive Khabar भी राकेश झुनझुनवाला जी के निधन पर शोक व्यक्त करता है। ॐ शांति ॐ।

इसे भी पढ़ें :  Manoj Jain assumed charge as Chairman & Managing Director of GAIL