कोरोना से जंग- पीएम मोदी आज फिर से करेंगे देश को संबोधित

By नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री - भारत सरकार

कोरोना से जंग की लड़ाई भारत में एक अहम मुकाम पर पहुंच गई है। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए और खत्म करने के लिए हम सबका घर पर बने रहना जरूरी है। यह जरूरी है कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील को सुने और उन्हें पूरी तरह से फॉलो करें।

कोरोना के खिलाफ भारत की जंग को लेकर एक बड़ी और अहम ख़बर सामने आ रही है।

आज रात 8 बजे पीएम मोदी का संबोधन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात फिर से कोरोना के मामले में देशवासियों को संबोधित करने जा रहे हैं। आज रात 8 बजे पीएम मोदी फिर से देश को संबोधित करेंगे। गौरतलब है कि एक सप्ताह पहले भी प्रधानमंत्री ने इस महामारी पर देश को संबोधित किया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी देते हुए हिंदी और अंग्रेजी में लिखा,

” वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण बातें देशवासियों के साथ साझा करूंगा। आज, 24 मार्च रात 8 बजे देश को संबोधित करूंगा।”

“Will address the nation at 8 PM today, 24th March 2020, on vital aspects relating to the menace of COVID-19.”

आपको बता दें कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए देश के 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के कुल मिलाकर 548 जिलों में पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों को गंभीरता से इसे लागू करने को कहा है। कई राज्य सरकारों ने लोगों के न मानने की वजह से कर्फ्यू तक लगा दिया है।

इसे भी पढ़ें :  किसान नेताओं से दो टूक अंदाज में बोले सरकार के मंत्री – तीनों कृषि कानून देश के किसानों के हित में इसलिए नहीं लेंगे वापस

और इस बीच अब सबको इंतजार है आज रात 8 बजे का । सबको इंतजार है कि आज रात 8 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के नाम अपने संबोधन में क्या बोलते हैं, क्या जानकारी देते हैं और क्या अपील करते हैं?