PM नरेंद्र मोदी ने अरविंद केजरीवाल को दी बधाई तो मिला ये जवाब !

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पीएम नरेंद्र मोदी के रिश्ते जग-जाहिर है . ऐसे में प्रधानमंत्री ने जब अरविंद केजरीवाल को बधाई दी तो उन्हे मिला यह जवाब.  

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का आज जन्मदिन है. केजरीवाल आज 51 साल के हो गए हैं और हर कोई उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अरविंद केजरीवाल को ट्वीट कर जन्मदिन की बधाई दी, जिसका उन्होंने जवाब भी दिया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दोपहर में ट्वीट किया , दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जन्मदिन की शुभकामनाएं . वह उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबे जीवन की कामना करते हैं.

इसके कुछ ही देर बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री की तरफ से जवाब भी आया. अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को जवाब देते हुए ट्वीट किया , आपकी शुभकामनाओं के लिए बहुत शुक्रिया प्रधानमंत्री सर .

पिछले कुछ सालों में केंद्र और दिल्ली की राज्य सरकार के बीच लगातार कई मुद्दों पर तनातनी रही है . कुछ ही महीनों बाद दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने है और ऐसे में एक बार फिर से यह तल्खी दिखाई देगी लेकिन आज की बधाई और धन्यवाद भारतीय लोकतंत्र का जीवंत स्वरूप दिखाता है .

इसे भी पढ़ें :  Resolution for Un-Employment problem after effect of Corona Lockdown