नवरात्रि और 21 दिनों के राष्ट्रीय लॉकडाउन का पहला दिन, बोले पीएम मोदी- करूंगा प्रार्थना

आज नवरात्रि का पहला दिन है। मां की आराधना का पहला दिन है । आज से ही भारतीय नव वर्ष , विक्रम संवत 2077, (प्रमादी नाम संवत्सर) का शुभारंभ भी हो रहा है और आज से ही कोरोना के खिलाफ जंग के एक बड़े राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरूआत भी हो रही है। आज 21 दिनों के राष्ट्रीय लॉकडाउन का पहला दिन भी है।

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कहा कि वह आज से शुरू हो रहे नवरात्रि पर कोरोना के खिलाफ जंग में लगे लोगों की अच्छी सेहत के लिए प्रार्थना करेंगे। मोदी ने इसमें मेडिकल स्टाफ, पुलिस, मीडिया आदि का नाम लिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा,

“आज से नवरात्रि शुरू हो रही है। वर्षों से मैं मां की आराधना करता आ रहा हूं। इस बार की साधना मैं मानवता की उपासना करने वाले सभी नर्स, डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, पुलिसकर्मी और मीडियाकर्मी, जो कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जुटे हैं, के उत्तम स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं सिद्धि को समर्पित करता हूं।”

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने 2 ट्वीट करके देशवासियों को उगादि, गुड़ी-पड़वा, साजीबू चेराओबा  और नवरेह के त्योहार की बधाई दी।

उन्होंने लिखा कि देशभर में आज से कई त्योहारों की शुरूआत हो रही है। कई त्योहार मनाए जाने हैं, इन सबका सेलिब्रेशन वैसा नहीं होगा लेकिन ये त्योहार हमें संकट से निकलने का हौसला जरूर देंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि देश ऐसे ही मिलकर कोरोना के खिलाफ लड़ता रहेगा।

इसे भी पढ़ें :  Corona Crisis- How to save your job?