प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘परिवारजनों’ को दुर्गा पूजा की ढेरों शुभकामनाएं दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं देते हुए कहा,”देशभर के मेरे परिवारजनों को दुर्गा पूजा की ढेरों शुभकामनाएं। मां दुर्गा हर किसी को उत्तम स्वास्थ्य और सुखी जीवन का आशीर्वाद दें।”
देशभर के मेरे परिवारजनों को दुर्गा पूजा की ढेरों शुभकामनाएं। मां दुर्गा हर किसी को उत्तम स्वास्थ्य और सुखी जीवन का आशीर्वाद दें।
— Narendra Modi (@narendramodi) October 22, 2023
आज के दिन का महत्व बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज मां महागौरी की विशेष पूजा-अर्चना का पावन दिन है। करुणामयी और अमोघ फलदायिनी देवी मां से प्रार्थना है कि अपने सभी साधकों को आशीष देकर उनका कल्याण करें।”
आज मां महागौरी की विशेष पूजा-अर्चना का पावन दिन है। करुणामयी और अमोघ फलदायिनी देवी मां से प्रार्थना है कि अपने सभी साधकों को आशीष देकर उनका कल्याण करें। pic.twitter.com/dDrPZvfL3q
— Narendra Modi (@narendramodi) October 22, 2023
आपके मन में यह सवाल जरूर उठ रहा होगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ये ‘परिवारजन’ कौन है ?
प्रधानमंत्री मोदी ने इस साल 15 अगस्त को लाल किले से भाषण देते हुए पहली बार परिवारजनों शब्द का प्रयोग किया था। दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को यानी देशभर के भाइयों-बहनों,माताओं-बेटियों,युवा,बुजुर्ग और महिलाओं को अपना परिवार का सदस्य मानते हुए सबके लिए परिवारजनों का संबोधन शुरू कर दिया है।