अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी पर बोले जावड़ेकर – आपातकाल के दिनों की दिलाती है याद

रिपब्लिक भारत के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इसे प्रेस की स्वन्त्रता पर हमला करार देते हुए कहा कि यह आपातकाल के दिनों की याद दिलाता है।

प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ” मुंबई में प्रेस-पत्रकारिता पर जो हमला हुआ है वह निंदनीय है। यह इमरजेंसी की तरह ही महाराष्ट्र सरकार की कार्यवाही है। हम इसकी भर्त्सना करते हैं। ”

एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए जावड़ेकर ने लिखा, ” सोनिया गांधी और राहुल गाँधी के नेतृत्व में काम कर रही #कांग्रेस अभी भी आपातकालीन मनस्तिथि में है। इसी का सबूत आज महाराष्ट्र में उनकी सरकार ने दिखाया है। लोग ही इसका लोकतांत्रिक जवाब देंगे। ”

 

आपको बता दें कि मुंबई पुलिस ने बुधवार को अर्नब गोस्वामी को 53 वर्षीय इंटीरियर डिजाइनर को कथित रूप से आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में गिरफ्तार किया है। यह मामला 2018 का है लेकिन इसी साल मई में महाराष्ट्र सरकार की तरफ से इस केस की सीआईडी जांच के आदेश दिए गए थे।

इसे भी पढ़ें :  कोविड राहत - दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों ने घटाई फीस