प्रसार भारती चेयरमैन ए. सूर्य प्रकाश हुए रिटायर

प्रसार भारती के चेयरमैन ए सूर्य प्रकाश शनिवार को रिटायर हो गए। उन्होंने वर्ष 2014 में प्रसार भारती के चेयरमैन का पद संभालने के बाद लगातार दो कार्यकाल पूरे किए। आपको बता दें कि चेयरमैन का कार्यकाल तीन वर्षों का ही होता है लेकिन उनके बेहतर प्रदर्शन से प्रभावित होकर सरकार ने 2017 में उन्हें एक और कार्यकाल दे दिया था।

शनिवार को रिटायरमेंट के दिन केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर , प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर समेत मंत्रालय और प्रसार भारती के वरिष्ठ अधिकारियों ने सूर्य प्रकाश को फेयरवेल देते हुए उनके योगदान की जमकर तारीफ की।

ए सूर्य प्रकाश ने भी ट्वीट करते हुए भरोसा जताने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को धन्यवाद कहा।

 

उन्होंने सहयोग के लिए प्रसार भारती के तमाम अधिकारियों और कर्मचारियों को भी धन्यवाद कहा। आपको बता दें कि ए सूर्य प्रकाश वरिष्ठ पत्रकार है और 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने उन्हें प्रसार भारती जैसे महत्वपूर्ण संस्था का चेयरमैन बनाया था।

Positive Khabar उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।

इसे भी पढ़ें :  ओटीटी प्लेटफॉर्म की दुनिया में आ रहा है नया प्लेयर 'एनजॉयमैक्स'