प्रतापगढ़ के गांवों में बन रही थी अवैध शराब! अवैध शराब के कारोबार पर एस पी के तेवर सख्त। एस पी अभिषेक सिंह के निर्देश पर अवैध शराब के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी। सीओ रमेश चंद्र की अगुवाई में लालगंज कोतवाली इलाके के जेवई और जगरनाथपुर गांव में भारी पुलिस ने की छापेमारी। 350 लीटर कच्ची अवैध शराब बरामद। पुलिस ने नष्ट कराया 74 कुंतल लहन। जेवई गांव निवासी रोहन सरोज , ओम प्रकाश जगरनाथपुर गांव निवासी चंद्रेश कुमार और महावीर गिरफ्तार। लीलापुर चौकी इंचार्ज शैलेन्द्र तिवारी ने पुलिस बल के साथ की छापेमारी । अजगरा गांव में यक्ष -युधिष्ठिर संवाद स्थल के पास सरकारी नलकूप के स्टोर रूम से 19 पेटी शराब बरामद। साल भर से बंद था स्टोर रूम में शराब माफियाओं का ताला।
जिले में शांति भंग के पंद्रह आरोपी गिरफ्तार। क्राइम कंट्रोल के लिए निरोधात्मक कार्यवाही। फतनपुर और सांगीपुर थाना इलाके से चार-चार , मांधाता, लालगंज और अंतू थाना इलाके से दो-दो शांतिभंग के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार। कुंडा कोतवाली इलाके मे मारपीट का आरोपी शांतिभंग में गिरफ्तार।
उन्नाव रेप पीड़िता को इंसाफ के समर्थन में कांग्रेसियों ने रखा जिला कचहरी में उपवास। यू पी पूर्वी युवक कांग्रेस के अध्यक्ष नीरज तिवारी की अगुवाई में कांग्रेसियों ने रखा एक दिन का उपवास।दर्जनों की संख्या में एक दिन के उपवास में धरने पर बैठे कांग्रेसी।
दहेज लोभियों ने ली एक और बेटी की जान! महेशगंज थाना इलाके के मछेहाररदोपट्टी गांव में छब्बीस साल की शादीशुदा महिला की आग में जलने से मौत। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुचकर जुटाया साक्ष्य। मृतका के पति प्रमोद, ससुर हीरालाल और सास पर दहेज हत्या की एफ आई आर।
शहर से सटे गांवों की बजाय दूर के गांवों को सीमा विस्तार में नगरपालिका कर रही शामिल!नगर पालिका के प्रस्तावित सीमा विस्तार के विरोध में गांवों के प्रधान आंदोलनरत। सीमा विस्तार का विरोध कर रहे लामबंद प्रधानों ने डी एम मार्कण्डेय शाही को सौंपा ज्ञापन।