पुलिस को गोली मारने वाले इस बदमाश को पहचानिए – प्रतापगढ़ पुलिस ने जारी किया बदमाश का स्कैच

प्रतापगढ़ में सिपाही को गोली मारकर घायल करने के मामले में जिले की पुलिस ने शातिर बदमाश का स्कैच जारी किया है . जिले के एस पी अभिषेक सिंह ने देर शाम जारी किया शातिर बदमाश का स्कैच . अगर आपके पास इस बदमाश को लेकर है कोई जानकारी तो तुरंत पुलिस के साथ शेयर कीजिए.

दरअसल , कल आधी रात को उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में बाइक सवार बदमाशों ने डायल हंड्रेड के सिपाही को गोली मार दी थी . गंभीर रूप से घायल सिपाही का प्रयागराज में इलाज चल रहा है .

पूरे घटनाक्रम को जानने के लिए देखिए https://youtube.com/positivekhabar चैनल से ली गई वीडियो..

 

फिर से दौर से देखिए पुलिस को गोली मारने वाले इस बदमाश का स्कैच..

इसे भी पढ़ें :  महाराष्ट्र में भाजपा बनाम ऑल की लड़ाई-जेपी नड्डा