बदमाशों ने किया है खुला चैलेंज , किसी भी कीमत पर चाहिए हमलावर बदमाश – एसपी अभिषेक सिंह का फरमान

प्रतापगढ़ में कांस्टेबल को गोली मारने के मामले में सख्त स्टैंड दिखाते हुए जिले के एस पी अभिषेक सिंह ने जारी किया फरमान.

प्रतापगढ़ में पुलिस वाले को गोली मार कर बदमाशों ने पुलिस को जो चुनौती दी है , उससे निपटने के लिए जिले के एसपी लगातार सख्त कदम उटा रहे हैं . अब एसपी अभिषेक सिंह ने जिले के सभी थानों में कार्यरत इंस्पेक्टर, दरोगा और कांस्टेबल को फरमान जारी करते हुए कहा है , “ बदमाशों ने हमें किया है खुला चैलेंज . किसी भी कीमत पर चाहिए हमलावर बदमाश .“

 

एसपी ने सख्त चेतावनी जारी करते हुए कहा है , “ मामले में हुई हीला-हवाली तो कांस्टेबल होंगे बर्खास्त . बीट सिपाही अपने इलाके के बदमाशों और लुटेरे अपराधियों के बारे में दे सूचनाएं . “

पुलिस को गोली मारने वाला शातिर बदमाश

इस शातिर बदमाश के बारे में आपको कुछ भी पता लगे तो आप इन नंबरों पर जानकारी दे सकते हैं. – 9454400300, 9454401944, 9454401106, 9454401299.

लापरवाह इंस्पेक्टर और दरोगाओं को एस पी ने चेतावनी देते हुए कहा , “ थाना इलाकों के सभी लुटेरों और बदमाश ,अपराधियों को दो दिन में करें हाजिर . साथ ही सभी जमानती, वारंटी और संदिग्धों के बारे में दो दिन के अंदर जानकारी जुटाकर करें पड़ताल . नही तो करूंगा कड़ी विभागीय कार्यवाही . “

आपको बता दे कि बुधवार की आधी रात को हेड कांस्टेबल को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी थी . घायल सिपाही का प्रयागराज में इलाज चल रहा है . घायल सिपाही का दर्द सुनने के बाद कप्तान साहब और ज्यादा आग बबूला हो गए और मातहतों को साफ-साफ कह दिया कि हर कीमत पर चाहिए वो शातिर बदमाश .

इसे भी पढ़ें :  विदेशों में फंसे प्रवासी राजस्थानियों के लिए क्या कर रही है गहलोत सरकार ?