राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रियों ने देशवासियों को दी जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

विदेश यात्रा पर गए पीएम मोदी ने अबू धाबी से ट्वीट किया, ‘‘सभी देशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं . जय श्रीकृष्ण!’’ उन्होंने आगे लिखा , ‘‘भगवान श्रीकृष्ण हमारे जीवन में खुशियां लाएं और हमें अच्छा स्वास्थ्य दें . “

File Photo

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों समेत दिग्गज नेताओं ने शनिवार को देशवासियों को जन्माष्टमी की बधाई दी . अपने संदेश में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने ‘निष्‍काम कर्म’ अर्थात् फल की इच्छा किए बिना कर्म करने का संदेश दिया है . मेरी कामना है कि यह त्यौहार सबके जीवन में हर्ष-उल्लास और उमंग लाएं .

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को जन्माष्टमी की बधाई देते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं सुखद जीवन की कामना की. विदेश यात्रा पर गए पीएम मोदी ने अबू धाबी से ट्वीट किया, ‘‘सभी देशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं . जय श्रीकृष्ण!’’ उन्होंने आगे लिखा , ‘‘भगवान श्रीकृष्ण हमारे जीवन में खुशियां लाएं और हमें अच्छा स्वास्थ्य दें . “

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत देश के कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों और दिग्गज नेताओं ने देशवासियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी.

आपको बता दें कि जन्माष्टमी भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के अवसर पर मनाई जाती है. आज देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में जय श्री कृष्ण का नारा गुंज रहा है.

इसे भी पढ़ें :  डॉ रूपेश कुमार बने प्रतापगढ़ के नए DM, 13 IAS का हुआ तबादला