प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजराती नववर्ष की शुभकामनाएं दीं

By नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री - भारत सरकार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजराती नववर्ष के अवसर पर दुनिया भर में नए वर्ष का उत्सव मना रहे सभी लोगों को नए वर्ष की शुभकामनाएं दी हैं।

दुनिया भर में इस नए वर्ष का उत्सव मना रहे सभी लोगों को शुभकामनाएं देते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा, यह वर्ष एक विशेष वर्ष रहा है क्योंकि आप सभी ने वोकल फॉर लोकल अभियान को शानदार सफलता दिलाई है। स्थानीय उत्पादों को खरीदकर, इस नए वर्ष ने नई रोशनी फैलाई है। प्रधानमंत्री मोदी ने सभी लोगों से विकसित भारत के निर्माण के लिए आने वाले वर्षों में इसी उत्साह के साथ वोकल फॉर लोकल के लिए प्रतिबद्ध होने की अपील भी की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘x’ पर पोस्ट कर लिखा, “दुनिया भर में नए वर्ष का उत्सव मना रहे मेरे सभी परिवारजनों को नए वर्ष की शुभकामनाएं। इस वर्ष यह एक विशेष वर्ष बन गया है क्योंकि आप सभी ने वोकल फॉर लोकल अभियान को शानदार सफलता दिलाई है। स्थानीय उत्पादों को खरीदकर, इस नए वर्ष ने एक नई चमक बिखेरी है। आइए, हम सभी विकसित भारत के निर्माण के लिए आने वाले वर्षों में इसी उत्साह के साथ वोकल फॉर लोकल के लिए प्रतिबद्ध हों।”

इसे भी पढ़ें :  साइबर अपराध से निपटने के लिए अमित शाह ने उठाया ये वाला सख्त कदम