राहुल बोस ने किया केलों का हिसाब बराबर – आप भी खामोश मत रहना

चंडीगढ़ के पांच सितारा होटल JW Mariott को दो केलों के लिए फ़िल्म अभिनेता राहुल बोस से 442 रुपये का बिल वसूलना महंगा पड़ गया . 

फ़िल्म अभिनेता राहुल बोस हाल ही में चंडीगढ़ गए थे. वहां पर वो JW Marriott पांच सितारा होटल में ठहरे गए. केला खाने की इच्छा हुई तो आर्डर कर दिया. वेटर दो केला लेकर आया लेकिन बिल देकर राहुल बोस के होश उड़ गए.

दो केलों का बिल आया था 442 रुपये. जमाना सोशल मीडिया का है तो इन महाशय ने भी कर दिया वीडियो ट्वीट. देखते देखते यह ट्वीट वायरल होने लगा. लोगों के कमेंट भी आने लगे. कुछ राहुल बोस के समर्थन में तो कुछ राहुल बोस पर कटाक्ष करते हुए. लेकिन ज्यादातर लोग इस पंचसितारा होटल के खिलाफ कार्रवाई के पक्ष में थे.

मामला इतना तूल पकड़ जाएगा , ये किसी ने सोचा भी नहीं  था . आखिरकार प्रशासन भी नींद से जागा और कार्रवाई भी हो ही गई . चंडीगढ़ के पांच सितारा होटल JW Mariott को दो केलों के लिए फ़िल्म अभिनेता राहुल बोस से 442 रुपये का बिल वसूलना महंगा पड़ गया .

बताया जा रहा है कि आबकारी और कराधान विभाग ने इस होटल को सीजीएसटी की धारा 11 का दोषी पाया है . इसमें विभाग में छूट वाली वस्तु पर अवैध रूप से टैक्स वसूलने के लिए होटल पर 25 हज़ार रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

इसे भी पढ़ें :  राष्ट्रपति चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, 17 जुलाई को मतदान और 20 जुलाई को नतीजा