राजस्थान के राणा प्रताप नगर रेलवे स्टेशन ने बनाया यह कीर्तिमान – रेलटेल की बड़ी कामयाबी

देश भर में 2000 रेलवे स्टेशन अब रेलटेल द्वारा उपलब्ध कराए गए तीव्र एवं मुफ्त रेलवॉयर वाई-फाई से लैस हैं . राणा प्रताप नगर रेलवे स्टेशन देश का 2000वां स्टेशन है, जहां सार्वजनिक वाई-फाई है . आनेवाले 2 महीने से भी कम समय के भीतर सभी रेलवे स्टेशनों (हॉल्ट स्टेशनों को छोड़कर) पर तीव्र और मुफ्त वाई-फाई लाने के वादे को पूरा करने के लिए रेलटेल टीम अथक प्रयास कर रही है .

मोदी सरकार की नीति के अनुरूप रेलटेल ने देश भर में 2000 रेलवे स्टेशनों को रेलवायर वाई-फाई ज़ोन में बदल दिया है . यानि अब इस स्टेशन पर भी मुफ्त में तेज गति से इंटरनेट सेवा का लाभ उठाया जा सकेगा. राजस्थान के अजमेर डिवीजन का राणा प्रताप नगर रेलवे स्टेशन इस नेटवर्क से जुड़ने वाला 2000 वां स्टेशन बन गया है .  बड़ी बात यह रही कि पिछले 10 दिनों में 400 रेलवे स्टेशन को रेलवायर वाई-फाई नेटवर्क से जोड़ा गया है .

टीम रेलटेल का लक्ष्य

रेलटेल के सीएमडी पुनीत चावला के मुताबिक ,  ‘ हमारी टीम की निरंतर मेहनत से स्टेशनो पर वाई-फाई प्रदान करने का कार्य तेज़ी से बढ़ रहा है . कल ही हमने 74 स्टेशनो पर वाई-फाई लाइव करनेका कार्य सम्पन्न किया .  अतः इसी समय अन्य कई स्टेशनो पर भी वाई-फाई लाइव करने का कार्य सम्प्पन हो रहा है जो की हमारे लिए एक महत्यपूर्ण उपलब्धि है . ‘

पुनीत चावला, सीएमडी- रेलटेल

रेलवे स्टेशनों को मुफ्त इंटरनेट सेवा केंद्र बनाना

आपको बता दें कि रेलटेल ने रेलवे स्टेशनों को एक मंच में परिवर्तित करने के विज़न के साथ भारतीय रेलवे स्‍टेशनों पर मुफ्त सार्वजनिक वाई-फाई उपलब्‍ध कराना शुरु किया है .  पहले चरण में रेलटेल ने देश्भर में 1600 स्टेशनो में वाई-फाई प्रदान किया है . अगले चरण में रेलटेल ने देश भर के सारे स्टेशनों पर वाई-फाई उपलब्‍ध कराने के लिए टाटा ट्रस्ट को सहयोगी बनाया है .  इन बहुत छोटे स्टेशनों को मुफ्त वाई-फाई उपलब्‍ध कराने के पीछे मुख्य रूप से धारणा यह है कि ग्रामीण / कम जनसंख्या घनत्व वाले क्षेत्रों में भी लोगों को अत्याधुनिक वाई-फाई सुविधा उपलब्‍ध कराना .

इसे भी पढ़ें :  राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर गृह मंत्रालय ने 15 दिनों में मांगा जवाब

ग्रामीण क्षेत्र के लिए फायदेमंद है रेलवे की यह योजना

ग्रामीण क्षेत्र में रेलवे स्टेशनों पर मुफ्त वाई-फाई के साथ बाजार में स्मार्ट फोन की आसान और कम लागत वाली उपलब्धता  ग्रामीण भारत के लिए डिजिटल विकास की दिशा  में एक लंबी दूरी तय करेगी . जबकि निजी ऑपरेटरों को अधिक पूँजीगत व्‍यय के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में दूरसंचार नेटवर्क का निर्माण करना मुश्किल लगता है , रेलटेल शहरी और ग्रामीण भारत की डिजिटल खायी को पाटने के लिए ग्रामीण आबादी को अत्‍याधुनिक टेलीकॉम इन्‍फ्रा उपलब्‍ध करा  रहा है.

यात्रियों को वाई-फाई सेवाएं ‘ रेलवॉयर  ब्रॉंड’ के अंतर्गत दी जा रही हैं – यह रेलटेल की खुदरा ब्रॉडबैंड पहल है . इसे उपयोगकर्ताओं को सर्वश्रेष्ठ इंटरनेट अनुभव प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया, . रेलवॉयर वाई-फाई प्रत्‍येक उस उपयोगकर्ता के लिए उपलब्ध होगी जिसके पास केवाईसी प्रमाणित मोबाइल कनेक्शन वाला स्‍मार्ट फोन उपलब्‍ध है .

रेलटेल के वाई-फाई नेटवर्क को ऐसे करे इस्तेमाल

वाई-फाई का उपयोग करने के लिए आपको स्मार्टफोन में वाई-फाई मोड पर स्विच करना होगा और रेलवॉयर वाई-फाई नेटवर्क का चयन करना होगा . इसके बाद रेलवॉयर मेन पेज पर नेटवर्क स्वचालित रूप से स्मार्टफोन पर दिखाई देगा,  आपको इस मेन पेज पर अपना मोबाइल नंबर डालना है .  आपको संदेश बॉक्स में एसएमएस के रूप में वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी) मिलेगा जिसे रेलवॉयर के होम पेज में दर्ज करना होगा . अब आप हाई स्पीड इंटरनेट का उपयोग करते हुए इंटरनेट ब्राउज़िंग शुरू कर सकते हैं .